सुरमयी शाम में गूंजे तराने
बीकानेर । सूर्य कला केंद्र संस्थान द्वारा आयोजित सुरों से सजी महफिल सुरमयी शाम का आयोजन डॉक्टर शिव ओम शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल महेश्वरी और विशिष्ट अतिथि ग्राम विद्या निकेतन एवं ऑक्सफोर्ड क्लासेस के डायरेक्टर प्रवीण उमठ थे ।

गायक कलाकार डॉ सुरेन्द्र नाथ, डॉ के आर मीणा, कैलाश खरखोदिया, विजय सिंह बीदावत, राजेश पारीक, प्रवीण शर्मा, के के सोनी, एम आर कुकरेजा, सपन कुमार, गोपिका सोनी, राजेश सांखला, ओम कोटनीस , संजय मोदी , रामकिशोर यादव और मास्टर दिव्यांश अग्रवाल ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।