BikanerExclusiveIndia

रेल समाचार : ट्रेन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर

0
(0)

*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

*होली पर्व पर काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*

*बीकानेर मंडल द्वारा 01 से 08 मार्च तक महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न आयोजन*

*भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी रवाना*

*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

बीकानेर। उत्तर रेलवे द्वारा अम्बाला कैंट मण्डल पर राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण परियोजना में भुच्चू एवं लैहरा मुहब्बत स्टेशनो पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14525, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला कैंट रेलसेवा दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 16.03.23 से 25.03.23 तक (10 ट्रिप) अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 12439, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 19.03.23 को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो दिनांक 17.03.23 व 24.03.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर ़ रेलसेवा जो दिनांक 14.03.23 से 23.03.23 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 14.03.23 से 23.03.23 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 12485, नान्देड- श्रीगंगानगर ़ रेलसेवा जो दिनांक 16.03.23, 20.03.23 व 23.03.23 को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो दिनांक 18.03.23 व 21.03.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

*दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन पर निम्न रेलसेवाएं ठहराव नहीं करेगी:-*

1. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 23.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या 14711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर- हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 14736, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 14.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला कैंट रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 14.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

*होली पर्व पर काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*


बीकानेर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा चार मार्च, शनिवार को काचीगुडा से 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 13.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा 07 मार्च, मंगलवार को बीकानेर से 20.00 बजे रवाना होकर गुुरूवार को 08.50 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडचल, वडियारम, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड जं., हु. साहेब नान्देड़, पूर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल जं., जलगांव जं., नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

बीकानेर मंडल द्वारा 01 से 08 मार्च तक महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न आयोजन

बीकानेर। कर्मचारी हित निधी समिति बीकानेर के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 1 से 8 मार्च 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 4 से 6 मार्च तक रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में प्रातः 8:00 से 10:00 तक महिला कर्मचारियों एवं उनकी महिला आश्रितों के लिए एक आत्मरक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान पुलिस की महिला टीम आत्मरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि इसके अतिरिक्त 1 मार्च 2023 को स्वास्थ्य सेमिनार एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। दो मार्च को नृत्य, गायन, काव्य पाठ, भाषण, मोनो एक्टिंग इत्यादि में छिपी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं भारतीय संस्कृति की थीम पर फैशन शो आयोजित किया जाएगा। तीन मार्च को रंगोली, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सात मार्च को ऑनलाइन क्विज का आयोजन होगा तथा 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अंत में श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किए जाएंगे।

भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी
‘’गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी’’ दिल्‍ली सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से रवाना
बीकानेर । इस रेलगाड़ी को अश्विनी वैष्णव के साथ पुरूषोत्‍तम रूपाला, दर्शना विक्रम जरदोश(ऑनलाइन) और देवुसिंह चौहान ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया
8 दिनों के विशेष टूर वाली भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी हेतु ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्‍प उपलब्‍ध कराने के लिए पेमेंट गेट-वे की सुविधा
इस यात्रा भ्रमण में स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चम्‍पानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्‍वर, बेत द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन जैसे पर्यटक स्‍थल शामिल होंगे
यह पर्यटक रेलगाड़ी 2 सुसज्‍जित रेल रेस्‍टोरेन्‍ट, इनफोटेनमेंट सिस्‍टम, सीसीटीवी से युक्‍त है

भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी ‘’गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी’’ का शुभारंभ माननीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव के साथ मतस्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, भारत सरकारपुरुषोत्तम रूपाला, रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री, भारत सरकार दर्शना जरदोश, संचार राज्य मंत्री, भारत सरकार देवु सिंह चौहान द्वारा दिल्‍ली सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से किया गया । इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं सीईओ, अनिल कुमार लाहोटी, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल सहित अन्य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्‍थित थे ।
भारतीय रेल द्वारा ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ योजना के अंतर्गत यह गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी चलाई जा रही है। ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ कार्यक्रम का उद्देश्‍य विभिन्‍न राज्‍यों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाना और परस्‍पर समझ को प्रोत्‍साहित करना है तथा इसका उद्देश्‍य महान स्‍वतंत्रता सेनानी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के विजन के अनुरूप एक मजबूत राष्‍ट्र का गठन करना है । यह गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी गुजरात राज्‍य के ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन के अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍थलों का भ्रमण कराएगी । गुजरात राज्‍य सांस्‍कृतिक विविधता वाला राज्‍य है । यह अपनी समृद्ध विरासत और सांस्‍कृतिक परंपराओं के रंगों से जीवंत है । आज गुजरात के विशेष दौरे पर रवाना की गई यह रेलगाड़ी मार्ग में अनेक प्रसिद्ध स्‍मारकों, तीर्थ स्‍थलों और सांस्‍कृतिक केंद्रों का भ्रमण कराएगी ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि ऐसी तीर्थ यात्रा रेलगाड़ियां श्रद्धालुओं को भारतीय संस्‍कृति से रुबरु कराने का एक अवसर प्रदान करती है तथा आज रवाना की गई यह रेलगाड़ी टूरिस्ट सर्किट की 17 वीं रेलगाड़ी है।
गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी दिल्‍ली सफदरजंग से प्रस्‍थान करने के बाद अगले दिन केवडिया/बडोदरा पहुंचेगी । अगले दिन पर्यटक चम्‍पानेर के पुरातात्‍विक स्‍थल का भ्रमण करेंगे । तीसरे दिन पर्यटक दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करेंगे । चौथे दिन पर्यटक सोमनाथ स्‍थित ज्‍योतिर्लिंग मन्‍दिर, भालका तीर्थ और सोमनाथ बीच का भ्रमण करेंगे । पांचवे दिन पर्यटक द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग और बेट द्वारका जायेंगे । अगले ठहराव पर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, अडालज की बावडी, डांडी कुटीर और अक्षरधाम मंदिर घूमेंगे । इस रेलगाड़ी के यात्रा भ्रमण में मोढेरा का सूर्य मंदिर, पाटन स्‍थित रानी की वाव तथा ऐतिहासिक और विश्‍व धरोहर के स्‍थलों का भ्रमण शामिल है । यह रेलगाड़ी 8 दिनों के अपने यात्रा कार्यक्रम में लगभग 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
अत्‍याधुनिक वातानुकूलित रैक, आधुनिक सुविधाएं, दो भोजन रेस्‍टोरेन्‍ट, आधुनिक रसोईयान, पर्यटकों के लिए फूट मसाजर, सुरक्षा गार्डों के साथ-साथ लघु पुस्‍तकालय, इलैक्‍ट्रॉनिक लॉकर, स्‍वच्‍छ शौचालय, सीसीटीवी कैमरे वाली इस पर्यटक रेलगाडी में यात्री गुडगांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर स्‍टेशनों से भी सवार हो सकेंगे । ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्‍प उपलब्‍ध कराने के लिए पेमेंट गेट-वे के साथ समझौता भी किया गया है ।
भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी भारत सरकार के “देखो अपना देश” प्रयास के अंतर्गत घरेलू पर्यटन को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से चलाई गई है । इसका किराया (प्रति व्‍यक्‍ति) निम्‍नानुसार होगा :-
श्रेणी
सिंगल शेयर
डबल शेयर
ट्रिपल शेयर
बालक
(5-11 वर्ष)
प्रथम वातानुकूलित कूपे
लागू नहीं
77,400/-रुपए
लागू नहीं
लागू नहीं
प्रथम वातानुकूलित केबिन
73,890/-रुपए
67,140/-रुपए
66,175/-रुपए
62,000/-रुपए
द्वितीय वातानुकूलित
59,005/-रुपए
52,250/-रुपए
51,285/-रुपए
47,110/-रुपए


होटल में रात्रिकालीन विश्राम, शाकाहारी भोजन, बसों से आने-जाने और घूमने की सुविधा, यात्रा बीमा और गाइड इत्‍यादि की सेवाओं के साथ साथ सभी आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सावधानियों का भी ध्‍यान रखा गया है ।
……………

Bharat Gaurav Deluxe A.C. Tourist “Garvi Gujarat Yatra Train ”
Flagged off from Delhi Safdarjung

Bikaner. Train flagged off by Sh.Ashwini Vaishnaw along with Shri Parshottam Rupala, Smt. Darshana Vikram Jardosh(online ) and Shri Devusinh Chauhan
In the Bharat Gaurav AC Tourist Trains 8 days’ special tour railways tied up with payment gateways for providing EMI payment option to the customers
Visit of Statue of Unity, Champaner, Somnath, Dwarka, Nageshwar, Beyt Dwarka, Ahmedabad, Modhera and Patan will be the major attraction in the tour itinerary

The tourist train is fitted with two well-equipped rail restaurant, Infotainment system, CCTV camera

Bharat Gaurav Deluxe A.C.Tourist Train “ Garvi Gujarat Yatra Train” flagged off from Delhi Safdarjung Railway Station today on its auspicious tour by Sh. Ashwini Vaishnaw Hon’ble Minister of Railways, Communications and Electronics & Information Technology along with Shri Parshottam Rupala, Minister of Fisheries,Animal Husbandry and Dairying, Smt. Darshana Vikram Jardosh, MoS Textiles and Railways and Shri Devusinh Chauhan, MoS Communications. Chairman cum CEO, Railway Board, Sh. Anil Kumar Lahoti, General Manager Northern Railway, Shri Ashutosh Gangal, and other senior officials were also present on the occasion.
Indian Railways is running this Garvi Gujarat Yatra Train under Ek Bharat Shrestha Bharat Yojna. Ek Bharat Shrestha Bharat programme aims to enhance interaction & promote mutual understanding between people of different states which is based on integration of a united Nation, the vision of great freedom fighter, Sardar Ballabh Bhai Patel. This Garvi Gujarat Yatra Train envisages the historic, religious and other tourism important places of Gujarat State. Gujarat is a flourishing State with cultural diversity. It is vibrant with its true colours of rich heritage and cultural traditions. Bharat Gaurav Tourist “Garvi Gujarat Yatra Train “started on its very special tour of Gujrat today will cover some of the very prominent monuments, pilgrimage and world heritage sites of Gujarat.
Speaking on the occasion, Shri Vaishnaw said that such pilgrim trains give us an opportunity to the believers to expose themselves to Indian culture and this train is the 17th train in this circuit.
Garvi Gujraat Yatra train after departure from Delhi will arrive the next day at Kevadia/ Vadodara. On the next day, tourists will proceed to Champaner archaeological site. On day 03, tourists will visit the Statue of Unity, the tallest statue in the world. On the fourth day, tourists will visit Temple, BhalkaTirth, Somnath Temple and Somnath Beach. On the fifth day, tourists will visit Dwarkadheesh Temple, Nageshwar Jyotirling and Beyt Dwarka. On the next halt at Ahmedabad, a visit to Sabarmati Ashram, Adhlaj Stepwell, Dandi Kutir and Akshardham Temple has been arranged for tourists. Sun Temple at Modhera and visit Rani Ki Vav at Patan, the historic and world heritage sites are also in the itinerary of this train. The train embarked on its journey on the 8 days’ tour will cover approximately 3500 k.m. route.
Coupled with a modern state of the art AC rake, modern amenities, two dining restaurants, modern kitchen car, foot massager for tourists, mini library besides Security Guards, electronic locker and clean toilets, enhanced security features of CCTV Cameras etc., the tourist train has options to board the train from Gurgaon, Rewari, Ringas, Phulera and Ajmer stations in the tour. Railways have also tied up with payment gateways for providing EMI payment options to the customers.
Bharat Gaurav Tourist Train launched in line with the Government of India initiative “Dekho Apna Desh” to promote domestic tourism. Tour Price (Per person) is as under:
Category
Single Share
Double Share
Triple Share
Child (5-11 year)
1 AC Coupe
NA
Rs. 77,400/-
NA
NA
1 AC Cabin
Rs. 73,890/-
Rs. 67,140/-
Rs. 66,175/-
Rs. 62,000/-
2 AC Class
Rs. 59,005/-
Rs. 52,250/-
Rs.51,285/-
Rs. 47,110/-


Night stay at hotels, All Meals (Veg only), all transfer & sight-seeing in buses, Travel Insurance and services of guide etc. and all necessary health precautionary measures are being taken care of.
……


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply