बीकानेर में तेजी से बड़ी हो रही है कोरोना की सूची , देखें लिस्ट
बीकानेर । बीकानेर में अब कोरोना और तेजी से फैलने लगा है। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि मंगलवार को 440 सेम्पल लिए और उनमें से 32 सेम्पल कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं ।इसी के साथ अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 278 तक पहुंच गया है। वहीं एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 165 तक पहुंच गई है। देखें लिस्ट 👇


*कोरोना अपडेट*
दिनांक 18 अप्रैल 2023
कुल आरटी पीसीआर : सैंपल 440
पॉजिटिव : 32
अब तक पॉजिटिव : 278
एक्टिव केस : 165