BikanerExclusiveRajasthan

राजस्थान का गौरवशाली इतिहास सदियों तक प्रेरणा देने का कार्य करेगा- पुष्पेंद्र सिंह राठौड़

0
(0)

जन चेतना और कल्याण समिति जयनारायण व्यास नगर ने समारोह पूर्वक मनाया राजस्थान दिवस

बीकानेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या 29 मार्च को सेक्टर चार जन चेतना और कल्याण समिति के तत्वाधान में वृंदावन पार्क में राजस्थान दिवस हर्ष उल्हास के साथ सामारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सेक्टर 4 की महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और उपस्थित जन समूह की तालिया बटोरी।
समिति के मंन्त्री और व्यवस्थापक संजय गुप्ता ने बताया कि राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांकृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के डी. आई. जी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व उनकी पत्नी अम्बिका राठौड़ थे, जबकि विशिष्ट अतिथि बीकानेर मिस मूमल गरिमा विजय, डॉ सुषमा बिस्सा, सीमा सिंह,चारु शर्मा पार्षद थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम सयोजिक नीलम शेखावत ने बताया कि राजस्थान दिवस पर सेक्टर 4 की महिलाओं ने एक के बाद अनेको मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, आओ पधारो म्हारो देश, नावृति ग्रुप द्वारा तीन ताली, कालबेलिया की प्रस्तुतियां दी गई। श्रीमती शेखावत ने बताया कि सुमन शर्मा द्वारा भवाई नृत्य, कुमारी टीसी खट्टर द्वारा चरकुला नृत्य का दर्शकों ने तालिया बजा कर अभिनंन्दन किया। इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों मे सजी महिलाओं द्वारा चरी नृत्य, लहरिया, करुणा गुप्ता और मीनू सोनी के नेतृत्व में घूमर नृत्य और मरु रंग जैसे कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कुमारी गौरीशा तंवर ने ओजस्वी कविता की प्रस्तुति दी। सीमा सुरक्षा बल के जाज़ बैंड ने भी राजस्थानी स्वर लहरिया बिखेर कर वाह वाह लूटी। सीमा सुरक्षा बल के सजे हुए ऊंट भी आकर्षण का केंद्र बने। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान एक विराट इतिहास को समेटे हुए वो राज्य है जिसकी वैभव,संस्कृति, कला, छटा अदृतीय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान त्याग, समर्पण, बलिदान की भूमि है तो शक्ति और भक्ति की भी भूमि है। इसका संघर्ष का इतिहास सदियों तक प्रेरणा देने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम परिचय व अतिथि परिचय अखिलेश प्रताप सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ ऋषि पाहुजा ,ज्योति अरोड़ा, शिखा विजय, मनश्री शर्मा, नूतन खत्री, स्नेहा नारंग, सुरभि अग्रवाल, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, दलीप पुरी, अरुण जैन, विजय शर्मा, डॉ सिद्धार्थ असवाल, सुरेश भसीन, सुरेन्द्र कांसवा, हिमांशु शर्मा, नवीन सिंह तंवर, सीताराम कछवाह,आशीष बिस्सा, मधुरिमा सिंह, अभय परीक,अनिरुद्ध चौधरी, दिनेश मोदी, संजय परीक,आदि बड़ी संख्या में सेक्टर के निवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूजा और मदन मोदी ने किया।
पार्षद संजय गुप्ता ने सभी अतिथियों, एवम आगुन्तको , व्यवस्था में लगे सहयोगियों, आदि के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply