Picsart 23 03 20 20 30 37 270 scaled

बिना टिकट रेल यात्रा का आनंद लेने पर लगा डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना

0
(0)

बीकानेर । ट्रेनों में कुछ लोग बगैर टिकट यात्रा का लुत्फ उठाते मिले , लेकिन रेलवे के टिकट चेकिंग दस्ते ने ऐसे यात्रियों पर तकड़ा जुर्माना लगा कर सारी हेकड़ी निकाल दी। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा चलाया जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान में रविवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के दल ने हिसार बेस पर चेकिंग कर 310 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज कर जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,10,245/- रुपए वसूले। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि इस दल में बीकानेर के अतिरिक्त रेवाड़ी, चूरु, सिरसा और भिवानी के कुल 15 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. कीर्ति गोयल के दल ने हनुमानगढ़ को बेस रख कर सूरतगढ़- हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर 119 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माने के रूप में 45515/- रुपए वसूल किए। इनके दल में के 07 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। इस तरह रविवार की चेकिंग में कुल 459 मामलों से रेलवे को 1,55,760 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ। रविवार की चेकिंग में कुल 32 ट्रेनों में चेकिंग की गई।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान से अनाधिकृत टिकट से यात्रा करने पर रोक लगाने में आंशिक सफलता मिल रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply