BikanerEducation

बीकानेर के युवाओं ने बनाया 6th से 12th के सभी विषयों का एप

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर के युवाओं ने एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर तैयार किया है। इन युवाओं ने एक चैनल बनाकर जिसका नाम ” the edu pocket” है। यह चैनल 6th से लेकर 12th तक के लगभग सभी विषयों के पाठों के, चैप्टरस् के वीडियो, pdf नोट्स भेजेगा यानी यूट्यूब पर अपलोड करेगा। इसी के साथ doubt clearing सेशन भी आयोजित करेगा और अभी कर भी रहा है। देखें वीडियो

इनका कहना है-
जैसा कि आप सभी जानते हो कि इस समय भारत सहित संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा हैं, इसी लड़ाई को जीतने के उपायों में से एक उपाय हैं घरों में बनें रहना हैं | हमारी इसी लड़ाई को सुगम बनाने के लिये बीकानेर के युवाओं ने एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर तैयार किया है एक चैनल बनाकर जिसका नाम है ” the edu pocket”. यह चैनल 6th से लेकर 12th तक के लगभग सभी विषयों के पाठों के, चैप्टरस् के वीडियो, pdf नोट्स भेजेगा यानी यूट्यूब पर अपलोड करेगा, इसी के साथ doubt clearing सेशन भी आयोजित करेगा और अभी कर भी रहा है। इस चैनल के द्वारा बीकानेर सहित राजस्थान ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत का लाभान्वित होना निश्चित हैं। अतः आप सभी से एक निवेदन है कि इस चैनल को घर घर तक पहुंचाने के लिए मदद करे, सहयोग करे। आप सभी विप्र बंधु इस चैनल को like, share and subscribe करें व आगे भी करने के लिए प्रेरित करे। ताकि सभी विद्यार्थी इस एप्लिकेशन का फायदा ले सके। यह हमारे मिशन के लिए ज़रूरी है।
भँवर पुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन, जॉन 1बी, राजस्थान
नरेश शाकद्वीपीय, जिलाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन आईटी सेल बीकानेर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply