मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर नाल सिविल एयर पोर्ट से दिल्ली रवाना
नाल 3 मार्च। मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर व उनके भाई रिषभ ठाकुर शुक्रवार को नाल सिविल एयर पोर्ट से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले एयर पोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस अवसर पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि बीकानेर के लोगों ने उन्हें बहुत अच्छे से सुना। मैथिली को इस बात का मलाल रहा कि विख्यात करणी माता के दर्शन करने देशनोक नहीं जा पाए। वहीं उन्होंने एयर पोर्ट निदेशक सावर मल सिंगारिया , टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ,केंद्रीय शुष्क बागवानी के निदेशक जगदीश राणे,नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी से भी मुलाकात कर यहां के लोगों के अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की।
