BikanerExclusive

अब लूणकरणसर से लालगढ़ स्टेशन तक 110 किमी/ घंटा की रफ्तार से दौड़ा विद्युत इंजन

0
(0)

सफल रहा स्पीड ट्रायल

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर का बीकानेर मंडल के लालगढ़ स्टेशन से लूणकरणसर स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण
–-–––––

बीकानेर । बीते सोमवार को नागौर से बीकानेर स्टेशन तक विद्युत इंजन का स्पीड ट्रायल सफल रहा। वहीं आज मंगलवार को भी लूणकरणसर से लालगढ़ स्टेशन तक 110 किमी/ घंटा की रफ्तार से विद्युत इंजन दौड़ा । लालगढ़ स्टेशन से लूणकरणसर खंड का 72.222 रूट किलोमीटर एवं 86.668 ट्रेक किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल लूणकरणसर स्टेशन से लालगढ़ स्टेशन तक सेक्सनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया गया, जो पूर्णतया सफल रहा।

इस दौरान राजेश मोहन ने लालगढ़ स्टेशन से लूणकरणसर स्टेशन के मध्य स्थित एल सी गेट नं 147 एवं एल सी गेट नं 146, दुलमेरा स्टेशन एवं जामसर स्टेशन पर पावर सब स्टेशन, कानासर स्टेशन एवं बामन वाली स्टेशन पर यार्ड का निरीक्षण, दुलमेरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही कर्व नंबर – 65 का एवं 33 केवी ओवर हेड लाइन लाइन का ट्रेक क्रॉसिंग एवं 132 केवी ओवर हेड लाइन का ट्रेक क्रॉसिंग एवं 11 केवी पावर लाइन का निरीक्षण किया। साथ ही जामसर स्टेशन के आगे स्थित आरओबी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन, मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विद्युतीकरण जयपुर पी एल मीना, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर – राजीव श्रीवास्तव, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी, उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर (सीएसपी) ओ पी मीना, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर लालगढ़-लूणकरणसर प्रोजेक्ट इंचार्ज, अजय कुमार शर्मा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) एल डी गौतम, उम मुख्य इंजीनियर(सिविल) – जितेन्द्र पाल, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर – भगत सिंह चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply