AstrologyBikanerExclusive

खग्रास चंद्र ग्रहण : अशुभ प्रभाव से बचाव के लिए ये करें उपाय

5
(1)

बीकानेर । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार 8 नवम्बर 2022 कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा मंगलवार को भरणी नक्षत्र ओर मेष राशि पर चंद्रोदय के साथ 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक खग्रास चंद्र ग्रहण घटित होगा । इस ग्रहण का सूतक 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 5 बजकर 55 मिनट से मान्य होगा । चूंकि भारत मे इस समय दिन होगा सो भारत मे मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रूप में दिखाई देगा ।👇

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मूलतः एक माह में दो ग्रहण का घटित होना अमंगलकारी माना जाता हैं ।
*मेष राशि और भरनी नक्षत्र वाले जातकों के अरिष्टदायी है ।*

बाकी राशिवालों के लिए इस प्रकार रहेगा
मेष ,वृष ,कन्या ओर मकर के लिए अशुभ
मिथुन ,कर्क ,वृच्छिक ओर कुम्भ के लिए शुभदायी है ।
सिंह ,तुला ,धनु ओर मीन के लिए सामान्य फलदायी है ।
मेष राशि तथा भरणी नक्षत्र मे जन्म लिए जातकों के लिए उपाय –
1. पक्के हुवे चावल में चीनी और घी मिलाकर कोओ को डाले ।
2. कुतो को दही डाले ।

शेष राशि वाले जातक ग्रहण के पूर्ण होने के पश्चात गाय को गुड़ डाले ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply