स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में किया बदलाव
स्कूल संचालक व विद्यार्थी देखें संशोधित तिथि
बीकानेर । प्रदेश में शिविरा पंचाग सत्र 2022 – 23 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बीते शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। पहले यह परीक्षाएं 08 से 20 दिसम्बर, 2022 तक होनी थीं लेकिन नये कार्यक्रम के अनुसार अब ये परीक्षाएं 10 से 23 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित होंगी । निदेशक अग्रवाल ने बताया कि शेष गतिविधियाँ शिविरा पंचाग सत्र 2022-23 के अनुसार ही संचालित होंगी।