BikanerExclusiveReligious

1934 में प्रारंभ हुआ था जोशीवाड़ा में गणेश महोत्सव

बीकानेर 30 अगस्त। जोशीवाड़ा के गणेश भवन में 89वें गणेश महोत्सव समारोह का शुभारंभ बुधवार दोपहर एक बजे भव्य पूजा अर्चना के साथ होंगा। यह जानकारी देते हुए रमेश आचार्य ने बताया कि उनके दादा स्व दुर्गा शंकर आचार्य ने महाराष्ट्र की तर्ज पर बीकानेर में गणेश महोत्सव का सर्व प्रथम शुरुआत की। जिसे सम्पूर्ण जोशीवाड़ा क्षेत्र के निवासियों ने अपनाया और आज भी इस परम्परा का तीसरी पीढ़ी भी निर्वाह कर रही है।

आयोजन से जुड़े रामेश्वर प्रसाद जोशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारिगरों द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा का अनन्त चतुर्दशी के पूजन किया जाता है। रविन्द्र जोशी ने बताया कि गणेश भवन में स्थापित होने वाली प्रतिमा की सुबह एवं शाम को आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया जाता है। अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन किया जाता है और मौहल्ले में प्रसादी का कार्यक्रम किया जाता है।

गणेश महोत्सव के 50 वें वर्ष पर जोशीवाड़ा में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें बीकानेर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। आयोजन से जुड़े राजेश एवं दिनेश आचार्य ने बताया कि प्रतिदिन सुबह मौहल्ले के एक जजमान द्वारा पूजा अर्चना करवाई जाएगी और रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर शहर के नामचीन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *