AdministrationBikanerExclusive

नहरबंदी : रेपिड रेस्पोंस टीम गांवों ढाणियों में भिजवाएगी पेयजल टेंकर

0
(0)

*नहरबंदी: पूर्व में गठित कमेटियों को किया री एक्टिवेट*

बीकानेर, 21 मई। जिले में नहरबंदी के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पूर्व में गठित कमेटियों को री-एक्टिवेट किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय टीमों में संबंधित कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कॉस्टेबल को सम्मिलित किया गया है। ग्राम स्तरीय टीमें पेयजल भण्डारण एवं वितरण संबंधी कार्यो का निष्पादन करेंगी और संबंधित गांवों और ढाणियों में पेयजल के लिए टैंकर्स की मांग का आकलन कर उपखंड स्तर पर रेपिड रेंस्पोंस टीम को सूचित करेंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीमों के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे।

संबंधित सहायक अभियंता व तहसीलदार इन टीमों के सदस्य होंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीम, ग्राम स्तर की समिति से पेयजल टेंकर संबंधी मांग का परीक्षण कर जरूरत के अनुसार  गांवों ढाणियों में पेयजल टेंकर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी व दूरभाष नम्बर इस प्रकार हैं-
1. उपखंड  बीकानेर: जावेद मिर्जा   (मो.8279101129)
2. उपखंड खाजूवाला : आलोक गुप्ता
(मो. 8279101134)
3. उपखंड श्रीडूंगरगढ : बृज मोहन मूंड
(मो. 8279101204)
4. उपखंड नोखा : राजेन्द्र चौहान ( मो.9586226625)
मनीष कुमार गौसिंहा
(मो.9413332833)
5. उपखंड लूणकरनसर: भरत तंवर
(मो. 9660728016)
6. उपखंड छत्तरगढ: आदित्य श्रीमाली
(मो. 9468832793)
7. उपखंड कोलायत : कैलाश वर्मा
(मो. 97846 23045)
8. उपखंड बज्जू : गोरव कुमार
( मो. 75973 71075)
इनके अतिरिक्त जिला प्रशासन के केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष 0151-2226031 व जिला स्तर पर विभागीय नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर संपर्क किया जा सकता है।  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply