दीप जलाकर मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
बीकानेर । राजस्थान ब्राह्मण मंच ने परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर बीकानेर स्थित पब्लिक पार्क में परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव दीप जलाकर मनाया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से परशुराम ने बेसहारा गरीबों की मदद की और अन्याय के खिलाफ लड़े आज हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। महिला जिलाध्यक्ष ओर कार्यक्रम संयोजक मंजू पारीक ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकास डाला ।
कार्यक्रम में महामंत्री रमेश तिवारी मनोज पारीक किरण गौड़, यशोदा पारीक, शक्ति व्यास, विनीता तेलंग, कीर्ति पारीक, अर्चना शर्मा, ममता तिवाड़ी, अरुणा शर्मा, सुमन ओझा के साथ बीकानेर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।



