AdministrationBikanerExclusive

30 अप्रैल तक चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक पंजीकरण के निर्देश

0
(0)

बीकानेर, 28 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निःशुल्क श्रेणी के अतिरिक्त पहले से पंजीकृत वे परिवार जिनका बीमा पॉलिसी 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है उन्हें सूचित कर के 30 अप्रैल से पहले पॉलिसी रिन्यू करवाने के निर्देश समस्त ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं। जिला स्तर से लेकर संस्थान स्तर तक सभी एनआईसी मेल द्वारा आमजन को अधिकाधिक एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा। साथ ही आशा सहयोगिनीओ द्वारा यह संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा ताकि अधिकाधिक आमजन योजना में लाभान्वित हो सके।

जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने सभी अधिकारियों को इस कार्य में प्राथमिकता से जुड़ने के निर्देश दिए ताकि बड़ी संख्या में आमजन योजना से बाहर ना हो जाए। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त ब्लॉक सीएमओ बैठक में उपस्थित रहे जबकि समस्त पीएचसी सीएचसी प्रभारी वीडियो कांफ्रेंस द्वारा विभिन्न उपखंड मुख्यालयों से जुड़े।

डॉ मीणा ने बताया कि 1 मई या उसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को 1 अगस्त से चिरंजीवी योजना का लाभ मिल पाएगा इसलिए प्राथमिकता से ज्यादा से ज्यादा आमजन को 30 अप्रैल तक योजना में पंजीकृत करवाया जाए। जिले में आदिनांक निशुल्क के अतिरिक्त पेमेंट कैटेगरी में 46,000 से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं। उन्होंने राजश्री योजना भुगतान पेंडेंसी खत्म करने, शत प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रिकॉशन डोज लगवाने तथा कोविड सैंपलिंग बढ़ाने, एनसीडी डेटा के सीबैक फॉर्म ऑनलाइन करवाने, तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा कोटपा एक्ट में चालानिंग की कार्यवाही के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऑनलाइन इंद्राज के मामले में जिला पूरे राजस्थान में पहले स्थान पर रहा है। जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने टीबी मुक्त भारत तथा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की प्रगति समीक्षा की।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार ने पुकार अभियान में खंडवार प्रगति प्रस्तुत की। एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने आईआईएचपी पोर्टल में डाटा एंट्री की समीक्षा कर शत प्रतिशत इंद्राज करने के निर्देश दिए। पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने जिले में मिसिंग डिलीवरी के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक संस्थान स्तर पर इन्हें खोजने व मुखबिर योजना के अंतर्गत सूचनाएं जुटाने की बात कही।

बैठक में जिला एड्स नियंत्रण इकाई श्रीगंगानगर के प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र तथा मनोज कुमार द्वारा एचआईवी व सिफलिस जांच के डाटा इंद्राज में अत्यधिक सावधानी बरतने तथा गलत डेटा को समय रहते उचित स्तर से सुधार करवाने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ मीणा ने एएनसी के दौरान शत प्रतिशत गर्भवतीयों की एचआईवी व सिफलिस जांच करवाने के नि।र्देश दिए।
बैठक में आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डीएनओ मनीष गोस्वामी, यूपीएम नेहा शेखावत, डीपीसी एनसीडी इंद्रजीतसिंह ढाका, रेनू बिस्सा, डीपीसी ईशान पुष्करणा, रविंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त ब्लॉक सीएमओ मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply