BikanerEducationExclusive

आरएसवी में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया टेलेन्ट

बीकानेर । आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी विद्यालयों में विज्ञान एवं कला में विद्यार्थियों की रुचि उत्पन्न करने हेतु साइंस एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल, करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानी बाजार स्थित बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं पंचशती स्थित युगांतर एमजेपी स्कूल मैं विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न साइंस के मॉडल, लाइव मॉडल, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स संबंधित मॉडल एवं विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई अन्य कलाकृतियों का विस्तृत रूप से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा , पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता प्रभा पुरोहित, डॉ. अनीश भाटी एवं पार्षद मनोज जनागल ने दीप प्रज्वलित करके किया। बोड़ा ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ के कार्य को सराहा। संस्था द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आरएसवी में लगभग 350 से अधिक, स्वामी आर एन स्कूल में लगभग ढाई सौ, एन एन आर एस वी में लगभग ढाई सौ, आरपीएस, बाल निकेतन तथा युगांतर एमजेपी में सौ-सौ के लगभग साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के मॉडल्स एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। आमंत्रित अतिथियों, विशिष्टगणों, दर्शकों ने विशेष रूप से प्लेनेटोरियम, जंगल थीम पर आधारित कक्ष, प्री प्राइमरी केयर क्लीनिक, रॉकेट के मॉडल, फूड कॉर्नर, क्विज गेम्स कॉर्नर, एस्ट्रोनॉट्स के मॉडल, विभिन्न साइंटिस्ट की वेशभूषा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखा एवं सराहा । सभी विद्यालयों में प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों की संख्या लगभग 7000 से 8000 के आसपास रही।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी बड़े उत्साह से अपने द्वारा बनाए गए मॉडल, लाइव मॉडल एवं चार्ट आदि के बारे में आगंतुकों को उत्साह से जानकारी प्रदान की। आरएस वी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने तथा स्वयं करने की प्रवृत्ति के विकास हेतु इस प्रकार की एग्जिबिशन बहुत उपयोगी रहती हैं। प्राइमरी विंग की डायरेक्टर अंबिका ने बताया की प्राइमरी कक्षाओं से ही यदि विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उन्हें कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाए तो उनमें सीखने की प्रवृत्ति का विकास तेजी से होता है एवं उनका उत्साह भी बना रहता है।

आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी, स्वामी आरएन के निदेशक पार्थ मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, पूनम चौधरी, बिंदु बिश्नोई, ज्योति खत्री, श्वेता दाधीच, अंजुम भाटी, खुशबू झा, अंजू दीक्षित, प्रियंका भटनागर, बिन्नी सिंह ने किया एवं अतिथियों और दर्शकों को संपूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *