BikanerExclusiveHealthInternational

मंत्री डॉ. कल्ला के प्रयास से मिला निःशुल्क 4 करोड़ का फिल्टर प्लांट अमेरिका से सीधे बीकानेर आएगा

0
(0)

💧अब बीकानेर में 125 किलोलीटर प्रति घन्टा क्षमता से मिलेगा शुद्ध पेयज

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला के सद्प्रयास से बीकानेर की जनता को शुद्ध पेयजल के लिए अमेरिका की नैनो स्टोन वाटर इंडस्ट्री यूएसए कंपनी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री महेश जोशी   की अनुमति से अतिरिक्त मुख्य सचिव के विशेष प्रयासों से बीकानेर को 125 किलोलीटर प्रति घंटा की क्षमता का एक फिल्टर प्लांट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फ्री ऑफ कॉस्ट स्वीकृत किया। इसकी अनुमानित लागत 4 करोड रुपए से भी अधिक है तथा अमेरिका से सीधा बीकानेर हेतु इंपोर्ट किया जाएगा। इसकी समस्त लागत, परिवहन, इंस्टालेशन, संचालन व संधारण नैनो स्टोन कम्पनी द्वारा खुद के खर्चे पर कर स्वच्छ जल पेयजल के लिए बीकानेर को उपलब्ध करवाया जाएगा। यह सिरेमिक पर आधारित नैनो तकनीक पर आधारित है। इस प्रकार का बीकानेर में लगने वाला यह प्लांट साउथ ईस्ट एशिया में एकमात्र वह पहला प्लांट है।

जन स्वास्थ्य अभि विभाग, बीकानेर कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि इसके लिए मुख्य अभियंता व तकनीकी सलाहकार संदीप शर्मा की उपस्थिति में नैनो स्टोन के मैनेजिंग डायरेक्टर (authorised signatory) preetha Nair व अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर अजय कुमार शर्मा द्वारा एम ओ यू 3 फरवरी 2022 को हस्ताक्षरित किया गया। इसका लाभ बीकानेर की आम जनता को मार्च 2022 से मिलना संभावित है।

अति महत्वपूर्ण बात यह है, की इस पायलट प्रोजेक्ट जोकि पूर्णत मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसका संचालन व संधारण भी अमेरिका की कंपनी द्वारा खुद के खर्चे पे किया जाएगा, साउथ ईस्ट एशिया में अभी पहला व एकमात्र इस तरह का संयंत्र है, सिंगापुर जाना स्वीकृत था, उसे वहां से भारत लाना व भारत में लाने के बाद गुजरात जाना निश्चित हुआ, वहां से राजस्थान के लिए आवंटित करवाना, फिर राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री के जयपुर के होने के बाद भी बीकानेर में लगना शिक्षा मंत्री के प्रभाव व प्रयास से ही संभव हुआ है, जिसमे अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा का भी भरपूर प्रयास रहा। वे एक महत्वपूर्ण कड़ी की तरह इसके लिए सिद्दत्त से लगे रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply