साढ़े तीन सौ से ज्यादा आए संक्रमित, लेकिन स्वस्थ होने वालों ने तिहरा शतक लगा कर कम किया बीकानेर का दर्द
बीकानेर । बीकानेर में आज मंगलवार को साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा संक्रमित आए हैं, लेकिन स्वस्थ होने वालों ने तिहरा शतक लगा कर बीकानेर का दर्द कुछ कम कर दिया है। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज पहली लिस्ट में 322 और दूसरी में 49 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हो रहे हैं। इस प्रकार आज एक दिन में कुल 371 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन 307 मरीजों के एक साथ रिकवर होने से बीकानेर को बड़ी राहत मिली है। देखें लिस्ट और दैनिक रिपोर्ट 👇
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 18-01-2022
कुल सेम्पल- 3077
पॉजिटिव- 371
रीकवर-. 307
कुल एक्टिव केस- 3077
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 26
होम क्वारेन्टइन- 3051
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट