BikanerCOVID19-STATSExclusive

… तो एक एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव कहां गायब हो गया

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर में सीएमएचओ कार्यालय से जारी कोरोना मरीजों की असमंजस पैदा करनी वाली रिपोर्ट से जबरदस्त संशय हो रहा है। दो दिन की तीन टाइम की रिपोर्ट को देखकर तो लगता है कि एक एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव गायब ही हो गया है। विभाग की ओर से 14 सितम्बर शाम को जारी रिपोर्ट में दो एक्टिव पाॅजीटिव मरीज बताए गए हैं। इसके बाद 15 सितम्बर को सुबह जारी रिपोर्ट में एक पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट होने की जानकारी दी गई। यह पाॅजीटिव बीकानेर के जामसर इलाके का बताया गया। इस एक पाॅजीटिव मरीज के आने के बाद एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई। इसके बाद इसी दिन यानि आज शाम को एक और सूची जारी की जिसमें एक मरीज को रिकवर होना बताया है इस हिसाब से एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 3 से घटकर 2 होनी चाहिए थी, लेकिन स्वास्थ्य महकमें रिपोर्ट में महज एक ही एक्टिव पाॅजीटिव मरीज शेष बताया गया है। यदि यह रिपोर्ट सही माने तो यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर एक मरीज कहां गायब हो गया है? आंकड़ों का यह भ्रामक गेम समझ परे है! आखिर हो क्या रहा है ? इसका जवाब तो स्वास्थ्य महकमा ही दे सकता है। यहां हम स्वास्थ्य महकमे से जारी 14 व 15 सितम्बर की रिपोर्ट और सूत्रों से मिली आज के पाॅजीटिव मरीज की रिपोर्ट की स्क्रीन शाॅट अपने पाठकों के अवलोकन के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि वे भी सही गलत का निर्णय कर सके।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 14-09-2021👇

कुल सेम्पल- 865
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 2
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 2
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

कोविड सम्बन्धी 15-09-2021 की सुबह की रिपोर्ट  👇

Screenshot 20210915 213427 Gallery

कोविड सम्बन्धी 15-09-2021 की शाम की  रिपोर्ट  👇

कुल सेम्पल- 530
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 1
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 1
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply