BikanerExclusivePoliticsSociety

शराब की आवंटित दुकानें को लेकर इन भाजपा नेताओं ने क्या क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने सरकार द्वारा रिहायसी बस्तियों में संभ्रांत कॉलोनियों में शराब की दुकानें आवंटित करने वाली नीति की भर्त्सना करते हुए इसे समाजविरोधी, महिला विरोधी, जन विरोधी नीति बताया है। उन्होंने कहा बीकानेर में रिहायशी बस्तियों में शराब की दुकानों को खोलने और आवंटित करने का निर्णय बेहद आपत्तिजनक है। सरकार के इस प्रकार के आवंटन के विरोध में आम जनता सड़क पर उतर रही है। उन्होंने कहा कि शराबखोरी का दंश सर्वाधिक परिवार और परिवार की माताएं और बहने झेलती है आज यही महिलाएं सड़कों पर उतर रही है। सरकार और प्रशासन को रिहायशी बस्ती से ऐसे आवंटन रद्द करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों का विरोध पूरे शहर में बढ़ने की संभावना है जिसकी जिम्मेदार प्रशासन पर आएगी। भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि गंगाशहर क्षेत्र में सरकार शराब की दुकानें खोल कर पूरे क्षेत्र में अशांति फैलाना चाहती है। शराब की दुकानों से सम्पूर्ण वातावरण दूषित हो रहा है। जिला मंत्री कौशल शर्मा ने मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में शराब के दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए बंद करने की मांग की। कथूरिया कॉलोनी में खोले जा रही शराब की दुकान को लेकर आम जनता का विरोध बढ़ता जा रहा है, पार्षद विकास सियाग ने इसे तुरंत बंद करने की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने सरकार की शराब नीति की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *