ढोल-नगाड़े के साथ निकली गणगौर की सवारी, झूमी महिलाएं
माहेश्वरी महिला समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव गणगौर पर्व-2024
बीकानेर। माहेश्वरी महिला समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना वार्षिक उत्सव गणगौर पर्व-2024 का आयोजन स्थानीय डागा चौक स्थित नृसिंह भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया। माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने बताया कि सर्वप्रथम समिति की ओर से माँ गवरजा की सवारी निकाली गई। गणगौर सवारी में जहां एक ओर ढोल-नगाड़े बज रहे थे वहीं सभी कार्यकारिणी महिला सदस्याएं व अन्य सदस्याएं भी एक जैसी साड़ियों के साथ डांडियां नृत्य कर रही थी।
महिला समिति कोषाध्यक्ष सीमा चाण्डक के अनुसार मां गवरजा के नृसिंह भवन प्रांगण में पहुंचने पर महिला समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्याओं ने समिति संरक्षिका किरण झंवर व सरला लोहिया के नेतृत्व में माँ गवरजा की पूजा-अर्चना कर खोल भरने की रस्म निभाई। महिला समिति सचिव चन्द्रकला कोठारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्षिक कार्यक्रम गणगौर उत्सव की मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष सुशीला डागा थी। गणगौर पूजा के पश्चात् समिति की ओर से मुख्य अतिथि डागा का शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में जहां एक ओर सम्मान के लिए समिति का आभार व्यक्त किया वहीं अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के कुछ संस्मरण अथवा बातें याद की।
महिला समिति खेल मंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने सदैव की भांति अपने चिर-परिचित अंदाज में मुख्य अतिथि, समाज बन्धुओं, निर्णायक मण्डल सदस्यों, विभिन्न माहेश्वरी संस्थाओं के पदेन सदस्यों, आगन्तुकों का उद्बोधन द्वारा स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में समिति द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। खेल मंत्री ने बताया कि सदैव की भांति कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूस्कृत भी किया गया।
महिला समिति की सांस्कृतिक प्रभारी अंजू लोहिया तथा माया चाण्डक के साथ सदैव की तरह सक्रिय रहने वाली समिति सदस्या अनुभा बागड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम प्रमुख कोरियोग्राफर सुश्री दीपिका ओझा के निर्देशन में राममय मंदिर की थीम पर आधारित था। प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण नृसिंह भवन राममय मंदिर से ओत-प्रोत हो गया और सभी के मुंह से जय श्रीराम-जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा था। माहेश्वरी समाज के सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।
खेलमंत्री रेखा लोहिया ने बताया कि आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन चांदनी दम्माणी व रूचिका बागड़ी ने करते हुए कार्यक्रम को ओर अधिक रोचक बनाया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की ओर से संस्कार चैनल की प्रमुख गायिका विजय लक्ष्मी डागा ने स्वरचित राममय भजन की प्रस्तुति दी।
महिला समिति संरक्षिका किरण झंवर व सरला लोहिया ने अपनी ओर से जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् संक्षिप्त सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगकत्र्ताओं जैसे प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल सदस्यों, बेस्ट कोरियोग्राफर हेतु सुश्री दीपिका ओझा, बेस्ट एकरिंग हेतु चांदनी दम्माणी एवं रूचिका बागड़ी, श्रीया बाई राठी तथा माहेश्वरी महिला समिति के सक्रिय सहयोगी रहे माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी, सामाजिक संवाददाता श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के उपमंत्री पवन कुमार राठी का माहेश्वरी महिला समिति कार्यकारिणी सदस्याओं द्वारा सम्मान किया गया। समिति की ओर से सम्मान स्वरूप मेडल पहनाकर उन्हें गिफ्ट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
समिति सचिव चन्द्रकला कोठारी ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी आगन्तुकों, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संचालनकत्र्ता व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
महिला समिति से जुड़े समाज के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि महिला समिति द्वारा रंगारंग गणगौर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक ओर समिति कार्यकारिणी सभी सदस्याऐं उपस्थित थी।
वहीं माहेश्वरी समाज की ओर गणमान्य पुरुषों में मगनलाल चाण्डक, बाबूलाल मोहता, श्रीराम सिंगी, याज्ञवल्क्य दम्माणी, मनोहर लाल झंवर, नारायण दम्माणी, शशी मोहता, राकेश जाजू, किशन लाल सोमानी, पवन कुमार राठी, मूलचन्द राठी, सत्यनारायण राठी, रघुवीर झंवर, प्रमोद कुमार दम्माणी, विनोद दम्माणी, विमल दम्माणी, लालजी कोठारी, नारायण बिहाणी, अरूण झंवर, मदन गोपाल झंवर आदि उपस्थित थे। वहीं महिलाओं में निशा झंवर (प्रदेशाध्यक्ष), कंचन राठी (जिलाध्यक्ष), कामिनी कल्याणी, लक्ष्मी दम्माणी, शशि कोठारी, सुधा सोनी, सरिता चाण्डक, इंदू झंवर, वीणा झंवर, रश्मि झंवर आदि उपस्थित थे।