दो घंटे में बना दिया एक कांजी बड़ा
*फैमिली पैक ‘कांजी बड़ा*
*वजन 5 किलो और गोलाई 2 फीट*
बीकानेर। बीकानेर खाने पीने नमकीन के शौकीनों का शहर है. यहां के लोग खाने पर नए नए प्रयोग कर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. धर्मेंद्र अग्रवाल जो खाने की नई नई डिश अनोखे अंदाज में बनाने में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल ने अब सबसे बड़ा कांजी बड़ा बनाया है. इस बार धर्मेंद्र ने दो फीट चौड़ा और पांच किलो वजनी कांजी बड़ा बनाया है . धर्मेंद्र का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कांजी बड़ा है.
धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कांजी बड़ा बनाने का उद्देश्य है कि लोग मोमोज और चाउमीन न खाकर यह खाए. कांजी बड़ा शरीर के लिए फायदेमंद है. यह पेट की समस्या को ठीक करता है. वे बताते हैं कई दिनों से कुछ अनोखा बनाने की सोच रहे थे, फिर उन्होंने कांजी बड़ा बनाना शुरू किया. वे बताते हैं कि तीसरे प्रयास में कांजी बड़ा एकदम सही तरीके से बना. धर्मेंद्र अग्रवाल ने फैमिली पैक कांजी बड़ा बनाकर संदेश दिया कि परिवार में सब मिलकर एक साथ खाएं तो आपस में प्रेम भाव की बढ़ोतरी अवश्य होती है और कांजी बड़ा देसी स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ स्वाद से भरा होता है पाचन शक्ति में बहुत सहायक होता है।
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने यह कांजी बड़ा दो घंटे में बनाया. इस कांजी बड़े को बनाने में उनके पुत्र लव अग्रवाल ने भी साथ दिया. वे बताते हैं कि कांजी बड़ा बनाने में मोठ मोगर की डेढ़ किलो दाल से बनाया. इसके साथ ही लाल मिर्च, नमक, पान मेथी, अजवाइन भी डाली गई. वहीं कांजी बड़ा का दस किलो पानी बनाया गया. यह पानी, राई और हींग को मिलाकर बनाया गया।
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अब तक 151 तरह गोलगप्पे, 56 तरह के कांजी बड़े, 121 तरह के दही बड़े, 22 किलो कचौरी, 15 किलो का समोसा, 7 किलो की फीणी आदि बनाए हैं।