उद्यमियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गुप्ता को बताई बीकानेर इंडस्ट्रीज की समस्याएं
एमएसएमई सुविधा शिविर का हुआ सफल आयोजन
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता रही उपस्थित
बीकानेर । आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता के सान्निध्य में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन हुआ। अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) वीनू गुप्ता ने बताया कि देश की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान उद्योगों का है और राजस्थान सरकार भी प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा विकसित करने में प्रयासरत है और साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी अनेक ऐसे स्कीमें जारी की जा रही है ताकि प्रदेश में अधिकाधिक औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के साधन भी बढाए जा सके।
संयुक्त निदेशक जयपुर आर के सेठिया ने बताया कि राज्य सरकार की उद्योगों के लिए अनेक ऐसी महत्त्वाकांक्षी योजनाएं है जो नए उद्योग लगाने व पुराने उद्योगों के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध है | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने शिविर में आए उद्यमियों को उद्योग विभाग द्वारा जारी स्कीमों की जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग विभाग प्रदेश के उद्योगों के विकास के लिए पूर्णतया समर्पित है | ब्यूरो ऑफ़ प्रमोशन जयपुर के रेणुराज ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी स्कीमों के माध्यम से उद्योगों को दी जाने वाली छूटों से प्रदेश औद्योगिक विकास की और अग्रसर है भविष्य में राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से समृद्धशाली प्रदेश बनकर उबरेगा |
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उद्योगों के विकास एवं विस्तार में आ रही समस्याओं से अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता को अवगत करवाया | करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महेश कोठारी ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में रीको द्वारा सीईटीपी स्थापना करवाने की मांग रखी | श्री डूंगरगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल सहारण ने श्री डूंगरगढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने व पुराने औद्योगिक क्षेत्र में विस्तार करवाने की मांग रखी | होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रकाश ओझा ने होटल इंडस्ट्री को औद्योगिक स्कीमों की सुविधाएं दिलवाने की मांग रखी | अशोक धारनिया ने कृषि आधारित उद्योगों के विकास एवं विस्तार में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया |
बीछवाल उद्योग संघ के उमाशंकर माथुर ने रिको विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाते हुए रिको के नियम व उपनियम में बदलाव की मांग रखी | शिविर में महिला उद्यमियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्कीमों की जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करवाया | इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, किशनलाल इनखिया, शिवरतन पुरोहित, गोपीकिशन गहलोत, दिलीप रंगा, अरुण झंवर, विमल चोरड़िया, हरिकिशन गहलोत, अशोक गहलोत, किशन लाल बोथरा, श्रीधर शर्मा, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, प्रशांत कंसल, गौरव माथुर, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, संजय राठी, नारायण दास तुलसियानी, रामकिशन राठी, कुंदन मल बोहरा, विकास पारख, सीए राजेश भूरा, कमल पुरोहित आदि सहित उद्यमी एवं व्यापारी उपस्थित हुए |