बीकानेर में कोरोना थोड़ो आन घणों जान, दो हुया शिकार
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना थोड़ी संख्या में आ रहे हैं और ज्यादा संख्या में ठीक हो रहे हैं। कभी कभी तो रिकवर होने वाले तो संक्रमितों से दोगुने से भी ज्यादा हो रहे हैं। आज शनिवार को 194 संक्रमित आए, लेकिन 210 मरीज ठीक हो गए। अभी जिले में एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव केस 1128 है। आज दुख की बात यह रही कि बीकानेर में कोरोना के चलते दो मरीजों की सांसे थम गई। बता दें कि कल भी कोरोना के चलते दो मरीज अपनी जान गंवा चुके थे। देखें दैनिक रिपोर्ट 👇


*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 29-01-2022
कुल सेम्पल- 1962
पॉजिटिव- 194
रीकवर-. 210
कुल एक्टिव केस- 1128
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 36
होम क्वारेन्टइन- 1092
मृत्यु 02
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट