BikanerEducation

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने बीकानेर में अपनी ब्रांच को हाइब्रिड मोड में किया शुरू

0
(0)

बीकानेर। देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शिक्षण संस्थानों में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बीकानेर शहर में अपनी ब्रांच को हाइब्रिड मोड में शुरू कर दिया है। राज्य और देश भर में संचालित सभी आकाश इंस्टिट्यूट सेंटर्स में इन दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। ब्रांच के दोबारा शुरू होने पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने कहा ‘एईएसएल ने हमेशा अपने स्टूडेंट्स की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं के साथ खुद को बदला है। साथ ही इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नई सुविधाओं की शुरुआत की है, हाइब्रिड मोड में पढाई उन्हीं में से एक है। हम अपने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को अपनी प्रमुख जिम्मेदारी मानते हैं। लॉकडाउन के बाद अपनी ब्रांचेज को दोबारा शुरू करते हुए हम अपने स्टूडेंट्स के माता-पिता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने सभी एहतियाती उपाय किए हैं। एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हम सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों तरीके से क्लासेस अटेंड कर सकते हैं। यानि जो स्टूडेंट्स ब्रांच में आकर क्लासेज अटेंड करना चाहते हैं, वे क्लास में आकर पढाई कर सकते हैं और बाकि स्टूडेंट्स अपने घर से ही ऑनलाइन क्लासेस के जरिए अपनी पढाई जारी रख सकते हैं। क्लासेस में कमरे और प्रोजेक्टर्स लगाकर स्टूडेंट्स को रियल टाइम में ऑनलाइन क्लासेस दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आकाश इंस्टीट्यूट की सभी ब्रांचेस में कॉन्टेक्टलेस अटेंडेंस के साथ ही पार्किंग, कोर्रिडोर्स और लिफ्ट में स्टूडेंट्स को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सफलता हासिल करने में मदद करना है। आकाश इंस्टिट्यूट में पाठ्यक्रम और उसके लिए कंटेंट तैयार करने के साथ ही फैकल्टी ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग के लिए एक खास केंद्रीकृत प्रक्रिया है, जिसका नेतृत्व आकाश की नेशनल एकेडेमिक टीम करती है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के बारे में…
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाए स्कूल/बोर्ड परीक्षा और एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए व्यापक सेवाएं प्रदान करता है। एईएसएल का मानना है कि ‘आकाश’ ब्रांड गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और विभिन्न मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति परीक्षाओं और ओलंपियाड में स्टूडेंट्स के प्रामाणिक चयन के ट्रैक रिकॉर्ड से जुड़ा हुआ नाम है। परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, कंपनी के पास मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और कई फाउंडेशन स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षाओं/ओलंपियाड की तैयारी करवाने के लिए 200 से अधिक आकाश सेंटर्स (फ्रेंचाईजी सहित) और 250,000 से अधिक स्टूडेंट्स के साथ एक अखिल भारतीय नेटवर्क है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply