BikanerHealth

चलती-फिरती अस्पताल में कैम्प लगाकर 45 बच्चों के दांतों का किया उपचार Treated the teeth of 45 children by setting up camp in a mobile hospital

5
(1)

– स्केलिंग, फिलिंग, एक्सट्रेक्शन व रुट कैनाल जैसे प्रोसीजर हो रहे आरबीएसके मोबाइल डेंटल वेन में

बीकानेर, 6 फरवरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मोबाईल डेंटल वेन शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के रीड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। मोबाइल डेंटल वेन द्वारा कैंप लगाकर 45 बच्चों के दाँतो की जांच कर मौके पर ही उपचार किया गया और आरबीसके टीम द्वारा बच्चो को टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए गए ।

बीसीएमओ डॉ संतोष आर्य के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में डेंटिस्ट डॉ अलकेश चौधरी द्वारा बच्चों के स्केलिंग, फिलिंग, एक्सट्रेक्शन व रुट कैनाल जैसे प्रोसीजर किए गए।

IMG 20210206 WA0019

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आरबीसके के तहत मोबाइल डेंटल वेन के द्वारा संचालन बीकानेर जिले में सभी खंड में आगामी दिनों में किया जाएगा । जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया के आरबीसके टीमो द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी से चयनित बच्चों को लाकर उपचार कराया जाता है।

उपकरणों से सुसज्जित वेन में एक्स रे की भी सुविधा उपलब्ध है। कैम्प में आरबीएसके टीम श्रीडूंगरगढ़ के डॉ सहीराम धतरवाल, डॉ सायमा नाज़, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ मिथलेश रायाल, अंकिता मुटरेजा, इंद्रा सियाग, सुशीला सिद्ध व बनवारी लाल का विशेष सहयोग रहा। अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीसके डॉ मनुश्री सिंह व डीईआईसी मैनेजर योगेश पंवार खंड स्तर और कैंप स्थल के चिकित्सा अधिकारी से समन्वयक कर कैंप की समस्त गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करवाने में अहम भूमिका निभाई ।

#Treated #teeth #mobile hospital

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply