BikanerRajasthan

60 से अधिक विधायक कर चुके हैं कनिष्ठ सहायकों की ग्रेड पे 3600 करने की अभिशंषा

0
(0)

– प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने लिखा प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य को पत्र

– अभिशंषा को सात दिवस में लागू करने की मांग, नहीं तो किया जाएगा आंदोलन

बीकानेर। अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि 60 से अधिक विधायक कनिष्ठ सहायकों की ग्रेड पे 3600 करने की अभिशंसा कर दी है , परंतु फिर भी सरकार का अड़ियल रवैया जारी है , जिससे मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है । संघ के प्रदेश प्रवक्ता सागर पांचाल ने अवगत कराया कि मंत्रालयिक कर्मचारी काफी लंबे समय से ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर संघर्षरत हैं और इस मांग को विधायकों ने जायज बताते हुए ग्रेड पे 3600 करने की अनुशंसा की है। लोकसभा सदस्य राहुल कसवां, लाडनूं विधायक, केशोरायपाटन विधायक, मांडल विधायक रामलाल जाट, नोहर विधायक अमित चारण, कृष्णा राम विश्नोई विधायक लोहावट, मदन प्रजापत विधायक पचपदरा, मोहना राम चौधरी विधायक नागौर, गिरजा व्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री, इंदिरा मीणा विधायक बामनवास , चौधरी विनोद कुमार विधायक हनुमानगढ़, रामकेश मीणा विधायक गंगापुर सिटी, विधायक गजराज खटाना विधायक नवलगढ़ राजकुमार शर्मा, पूर्व विधायक इंदर सिंह जाड़ावत, जबर सिंह सांखला विधायक विधानसभा क्षेत्र आसींद, पुष्पेंद्र सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र पाली, महेंद्र विश्नोई, पदमाराम मेघवाल विधायक चौहटन , इंद्राज गुर्जर विधायक विराटनगर, इंदिरा देवी बावरी विधायक मेड़ता, छगन सिंह राजपुरोहित विधायक आहोर, महेंद्र बिश्नोई, हेमाराम चौधरी विधायक गुडामालानी, दानिश अबरार , विधायक चेतन डूडी विधायक डीडवाना, कांति प्रसाद मीणा, नरेंद्र बुडानिया विधायक तारानगर चूरू, मनीष यादव शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र, विधायक जैसलमेर मीना कंवर विधायक शेरगढ़, कृष्णा राम विश्नोई, विधायक लोहावट, सुभाष चंद्र भेड़िया सांसद भीलवाड़ा, विट्ठल शंकर अवस्थी सदस्य राजस्थान विधानसभा भीलवाड़ा ने ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने की अनुशंसा की है। संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा सात दिवस में इन अभियंता को लागू किया जाए अन्यथा संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इसकी आगामी रणनीति तैयार की जा रही है। शाम को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी के साथ, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र, प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री मधुसूदन सिंह, प्रदेश परामर्श लक्ष्मी नारायण बाबा, ताराचंद सिरोही, रसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply