नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, बीकानेर में 24 एक्टिव पाॅजीटिव मरीज, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । आज भी 3 और नए केस आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 19044 हो गया है। इनमें से 18853 रिकवर हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वर्तमान में महज 24 एक्टिव पाॅजीटिव केस है।



जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 213 नए कोरोना पाॅजीटिव केस आए हैं और 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 315394 हो गया है। इनमें 4634 एक्टिव पाॅजीटिव केस है। बीकानेर संभाग में आज 7 नए कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इनमें से एक गंगानगर और बीकानेर व हनुमानगढ़ से 3-3 पाॅजीटिव केस आए हैं ।