Bikaner

धरणीधर रंगमंच पर गूंजे गणगौर के गीत, Songs of Gangaur echoed at Dharanidhar Theater

बीकानेर। लोकायन संस्थान और राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ऑनलाइन साहित्य कला संस्कृति एवं थियेटर फेस्टिवल शुक्रवार को शुरू हुआ। फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने किया। फेस्टिवल 30 जनवरी तक चलेगा पहले दिन लोक कलाकारों ने धरणीधर रंगमंच पर प्रस्तुतियां दी जिसका लाइव टेलीकास्ट सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया‌। पहले दिन लोक कलाकार भंवर भोपा ने रावण हत्था लोक गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद भैरू रतन पुरोहित एंड पार्टी ने गणगौर के गीत सुनाए गणगौर गायन टीम ने जैसे ही भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर, घुड़लो घूमेला ‌‌ गीत पेश किया सोशल मीडिया पर दर्शकों के कमैंट्स शुरू हो गए। इससे पहले फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि इस आयोजन से बीकानेर एवं राजस्थान के लोक कलाकारों को उनकी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा। देेखें वीडियो

#Songs #Gangaur #DharanidharTheater #Bikaner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *