BusinessRajasthan

एयर पैकेज की मांग देखते हुए जयपुर से हवाई जहाज द्वारा रामेश्वरम, मदुरई तथा केरल की सैर करवाएगा आईआरसीटीसी In view of the demand for air package, IRCTC will travel from Jaipur to Rameswaram, Madurai and Kerala

0
(0)

बीकानेर, 15 जनवरी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों की एयर पैकेज की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से हवाई जहाज द्वारा रामेश्वरम धाम के साथ-साथ केरल की सैर करवाएगा जिसकी अवधि 7 रात 8 दिन है तथा किराया मात्र रुपये 35,310/- प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह पैकेज धार्मिक स्थानों की सैर के साथ साथ रमणीय स्थलों का अनूठा संगम है। इस पैकेज में रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी तथा केरल राज्य स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। यात्रा 5 मार्च से 12 मार्च तक होगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रामेश्वरम धाम जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है, के दर्शन कराये जाएंगे एवं साथ ही भारत के महान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल तथा धनुष्कोड़ी की सैर भी करवाई जाएगी। मदुरई में स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में पर्यटक तीन समुद्रों का मिलन देख कर जहां रोमांचित हो जाएंगे वहीं कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन कर अपने आपको धन्य मानेंगे। समुंदर में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल तथा तिरुवल्लुवर स्टैचू की नाव द्वारा सैर कर सकेंगे। वहीं केरल राज्य में त्रिवेंद्रम स्थित स्वामी पद्मनाभ मंदिर व कोवलम तट का आनंद लेने के पश्चात, कुमारकोम पहुंच कर हाउसबोट में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। कुमाराकोम स्थित बैक वाटर में हाउसबोट द्वारा सैर, हाउसबोट में रात्रि आवास, मुन्नार के मनोरम चाय-बागानों के साथ-साथ मट्टुपेट्टी डैम तथा इको पॉइंट की सैर, कोच्ची स्थिति कोच्ची फोर्ट तथा चाइनीज फि शिंग नेट का दर्शयवलोकन करवाया जाएगा। गुर्जर ने बताया किए इस पैकेज में जयपुर से मदुरै हवाई यात्रा द्वारा तथा मदुरै से ए/सी टेंपो ट्रैवलर द्वारा भ्रमण, थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता तथा रात्रि भोजन एवं कोचिन से जयपुर की हवाई यात्रा शामिल है। इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।

#air package #IRCTC #travel #Jaipur #Rameswaram #Madurai #Kerala #irctctourism

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply