AdministrationBikanerRajasthan

प्रीति चंद्रा होगी बीकानेर की नई एसपी, प्रदेश में हुए बड़े फेरबदल

बीकानेर। प्रदेश में आईपीएस एवं आईएएस तबादला एवं पदस्थापन सूची जारी की गई है। इसमें बीकानेर संभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ के एसपी बदले दिए गए हैं। बीकानेर के दो आईएएस बाहर भेज दिए गए हैं। बीकानेर की नईं एसपी प्रीति चंद्रा होंगी। चंद्रा पुलिस मुख्यालय से बीकानेर लगाई गईं हैं। वहीं एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां को झुंझुनूं एसपी लगा दिया गया है। बीकानेर थर्ड आर एस सी कमांडेंट आईपीएस देवेंद्र कुमार विश्नोई को भरतपुर एसपी लगा दिया गया है। चूरू में तैनात आईपीएस शैलेन्द्र सिंह को बीकानेर मुख्यालय में एएसपी लगाया गया है। चूरू एसपी देशमुख परिस अनिल को पुलिस उपायुक्त जयपुर लगाया गया है। वहीं जयपुर पांचवीं बटालियन में तैनात आईपीएस नारायण टोगस को चूरू एसपी लगा दिया गया है। हनुमानगढ़ एसपी राशि डोगरा को जीआरपी जोधपुर लगा दिया गया है। वहीं मुख्यालय में तैनात प्रीति जैन को हनुमानगढ़ एसपी लगाया गया है। प्रदेश में कुल 56 आईपीएस अफसरों तबादले व प्रमोशन के बाद पदस्थापन किए गए हैं। इसी तरह 21 आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं। बीकानेर संभाग में केवल चूरू में फेरबदल हुआ है। चूरू कलक्टर गवांडे प्रदीप केशवराव को आर एस एल डी सी जयपुर का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। वहीं सांवरलाल शर्मा को चूरू कलक्टर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *