BikanerSociety

अचानक पहुंची महापौर सुशीला क॔वर ने क्या किया कि हर कोई रह गया दंग, पढ़ें पूरी खबर

5
(1)

बीकानेर। महापौर की आकस्मिक उपस्थिति एवं खेल छोड़ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए युवाओं ने ऑवर फॉर नेशन का उत्साह चौगुना कर दिया। भयंकर सर्दी , अल सुबह महापौर ने एक घंटा सक्रिय श्रमदान किया। टीम ऑवर फॉर नेशन के हर रविवार होने वाले स्वच्छता अभियान के सदस्य उस समय दंग रह गए जब उन्होंने बीकानेर की महापौर सुशीला क॔वर राजपुरोहित को सुबह सुबह अपने अभियान में एक सामान्य कार्यकर्त्ता की तरह श्रमदान करते देखा। टीम के लिए उत्साह की बात ये यह थी की महापौर ने पूरे समय मन लगा श्रमदान किया। टीम को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं थी।

img 20201220 wa00203566745620026126396

कोरोना लॉक डाउन के समय जब स्वच्छता अभियान बंद था , उस समय ऑवर फॉर नेशन ने ” स्वच्छ घर ,स्वच्छ भारत प्रतियोगिता रखी थी, जिसमे प्रतिभागी को अपने घर के बाहर ही अपने परिवार के साथ सफाई करनी थी और उसके वीडियो टीम को भेजना था. इसमें 455 लोगो ने वीडियो भेजे। जिसमे विजेता उमेश सेवक एवं उपविजेता अरुण चुम को श्रमदान स्थल पर सम्मानित किया गया। पार्किंग स्थल पर क्रिकेट खेलने आये युवा भी खेल छोड़ कर स्वच्छता अभियान में शामिल हो गए। ऑवर नेशन बीकानेर के प्रबुद् लोगों का समूह है जो स्वच्छता को समर्पित है। हर सप्ताह किसी जगह का काया पलट करते है। बीकानेर महापौर द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रिय हिस्सा लेना उनका स्वच्छता के प्रति लगाव को दर्शाता है , उनके द्वारा लिए गए निर्णय अब शहर सुन्दर छवि के रूप में दिखाई देने लगी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply