चॉकलेट मशाले को करवाया नष्ट, विभिन्न प्रतिष्ठानों से जांच के लिए सैम्पल
– शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
बीकानेर, 06 नवम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने शुक्रवार को कोल्ड स्टोर एवं मिठाईयों की दुकानों से सैम्पल लिए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मीना ने भैंसावाड़ा में एक कोल्ड स्टोर में कार्यवाही करते हुए चाॅकलेट के मशाले को नष्ट करवाया और यहां से मावे के जांच के लिए सैम्पल लिए। उन्होंने पवनपुरी स्थित बाबा मिष्ठान भण्डार और रोशनी घर चैराहे पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार से मिठाई के सैम्पल लिए गए। उन्होंने लिए गए सैम्पल जंाच के लिए भेजे गए है। इस अवसर पर फूड इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।