BikanerPoliticsRajasthan

संविदा कर्मियों की समस्या : आगामी दिनों में समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार की जाएगीः जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री

– मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक

जयपुर, 28 सितम्बर। संविदा कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यगण शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, युवा एवं खेल मामलात विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश तथा कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि संविदा कर्मियों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर मंत्रीमंडलीय उप समिति संवेदशीलता एवं गम्भीरता से लगातार कार्य कर रही है। कोरोनाकाल में भी समिति की बैठकें आयोजित हुई है। गत सरकार के समय इस विषय पर गठित समिति 5 साल तक कोई निर्णय नहीं ले पाई, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा गठित समिति ने अब तक आयोजित 7-8 बैठकों में अपना कार्य लक्ष्य के अनुसार किया है। आगामी एक-दो बैठकों में समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *