देशभर में एक नवम्बर से महाविद्यालयों में शुरू होंगी पढ़ाई
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने 1 नवंबर से पूरे देश में काॅलेज खोलने की घोषणा कर दी है। इस तिथि से देशभर में स्नातक की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। वहीं 31 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अप्रैल में सेमेस्टर का समापन और जून में नया सत्र शुरू करने की घोषणा की गई है। मंत्रालय की ओर से जारी पाठ्यक्रम के अनुसार 1 से 7 मार्च तक परीक्षा तैयारी अवकाश तथा 8 से 26 मार्च के बीच सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होगी।

