BikanerExclusiveIndiaTransport

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन

0
(0)

बीकानेर । रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, बाडमेर-हावडा-बाडमेर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड, वलसाड-हिसार-वलसाड एवं दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-👇

*1. 04811/04812, भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से बुधवार को 17.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.05 बजे आगमन व 23.15 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 17.30 बजे दानापुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) दानापुर से गुरूवार को 18.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 16.20 बजे आगमन व 16.30 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहाव करेगी।

इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

*2. 09603/09604, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.10 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर स्पेशलरेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ,
जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

*3. 09619/09620, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जावर,
जय समन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे।

*4. 04813/04814, बाडमेर-हावड़ा-बाडमेर स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 04813, बाडमेर-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) बाडमेर से मंगलवार को 00.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 16.00 बजे हावडा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, हावडा-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) हावडा से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.30 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गाविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे।

*5. 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डब्बे होंगे।

*6. 09003/09004, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.03.24 व 29.03.24 को (02 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24 व 30.03.24 को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

*7. 09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल (02 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 02.45 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरूवार को 20.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

*8. 09091/09092, वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल (01 ट्रिप)*

गाडी संख्या 09091, वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24, शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे रवाना होकर 23.40 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.03.24, रविवार को हिसार से 07.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

*9. 05537/05538, दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (03 ट्रिप)*

गाडी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.24, 23.03.24 व 30.03.24 (03 ट्रिप) को दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर रविवार को 22.30 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, दौराई (अजमेर) -दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24 व 31.03.24 (03 ट्रिप) को दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply