BikanerBusiness

ट्यूरिज्म सेक्टर में बीकानेर की बनें ब्रांड वैल्यू-मेहता धार्मिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो बीकानेर

0
(0)

बीकानेर, 3 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि ट्यूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में अलग पहचान के लिए बीकानेर की सांस्कृतिक, भौगोलिक और धार्मिक पर्यटन संभावनाओं की ब्रांड वैल्यू बनाई जाए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में पर्यटन विभाग और पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए मेहता ने यह बात कही।
मेहता ने कहा कि पर्यटन के लिए ब्रांड इमेज होना बहुत जरूरी है। बीकानेर स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों (डजर्ट) के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विशेषताओं से परिपूर्ण है। ये खूबियां अंतराष्ट्रीय पर्यटक बाजार को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। मेहता ने कहा कि इसके लिए एक विशेष कैंपेन डिजाइन करवाते हुए यहां के पर्यटन पॉइंट्स का प्रचार प्रसार करवाया जाए।
मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पर्यटन उद्योग को गहरा झटका लगा है। पर्यटन उद्योग में हुए नुकसान से स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी गिरावट आई है। आने वाले समय में पर्यटन इंडस्ट्री पुनः स्थापित हो सके इसके लिए नए सिरे से समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आने वाले सीजन में पर्यटक कम आएंगे, ऐसे में होटल इंडस्ट्री को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कोरोना से सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं, जिससे पर्यटकों में यह भरोसा पैदा हो कि पर्यटन के दौरान उन्हें कोरोना का खतरा नहीं होगा। मेहता ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म के जरिए कोरोना एडवाइजरी की पालना के संबंध में अपनाए  जा रहे सुरक्षा मानकों का भी प्रचार-प्रसार करवाएं ।

कैमल फेस्टिवल हो  रिडिजाइन

जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले कुछ अरसे में कैमल फेस्टिवल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर को अलग पहचान दिलाई है लेकिन इस फेस्टिवल में नए इवेंट, क्रिएटिविटी, पब्लिक पार्टिसिपेशन आदि के जरिए नयापन लाते हुए डिजीटल माध्यम से इसकी सूचना पर्यटकों तक पहुंचाए जिससे अधिक से अधिक पर्यटकों को इस फेस्टिवल से जोड़ा जा सके। मेहता ने कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री सीएसआर करते हुए नवाचार में योगदान दें।
 हेरिटेज वॉक में सुधार के निर्देश
जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास सचिव को हेरिटेज वॉक में आवश्यक सिविल कार्य व मरम्मत के साथ नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज वॉक पर प्रॉपर साइनेज  लगे। इस मार्ग पर स्थित दुकानों में सजावट कर इन्हें आकर्षक रूप दिया जाए। हैरिटेज वॉक के जरिए शहर की संस्कृति की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलहदा पहचान मिल सकती है , इसे  सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की राय ले और यह देखें कि इस रूट को किस प्रकार और आकर्षक बनाया जा सकता है।  
धार्मिक पर्यटन स्थल सर्किट के रूप में हो विकसित
जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल स्थित है। पर्यटन विभाग आवश्यक सुधार करते हुए एक धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में इन्हें विकसित करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में भी बीकानेर में काफी गुंजाइश है इसके लिए भी होटल इंडस्ट्री  पैकेज विकसित कर लोगों को सुविधाएं दे सकती है।
नाइट टूरिज्म सेंटर के रूप में डेवलप होगा पब्लिक पार्क
जिला कलेक्टर ने कहा कि पब्लिक पार्क एरिया नाइट टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पब्लिक पार्क में एंट्री गेट से लेकर जूनागढ़ तक के क्षेत्र में लाइटिंग पर विशेष कार्य करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में नगर विकास न्यास सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई पर  विशेष ध्यान दिया जाए ।
ड्यून्स आईडेंटिटी को करें इस्तेमाल
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि बीकानेर के रेतीले धोरों तक पर्यटकों की उचित पहुंच नहीं हो सकी है। बीकानेर ट्यूरिज्म के इस पक्ष को पर्यटकों के बीच पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए  जैसलमेर की तर्ज पर लैड स्लाइडिंग साइट्स विकसित की जाए और मार्केटिंग मजबूत की जाए। प्रचार-प्रसार गतिविधियों पर विशेष फोकस करते हुए रणनीति प्लान करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कैमल फेस्टिवल के दौरान 1 दिन बढ़ाते हुए रायसर में डजर्ट सफारी को फेस्टिवल से जोड़ें। वीकेंड टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए भी रायसर  जैसी साइट्स विकसित की जाएं। डजर्ट लैंडस्केप बीकानेर टूरिज्म का यूएसपी बन सकता है। इसके लिए टूरिज्म विभाग स्थानीय होटल इंडस्ट्री के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें। कैमल फेस्टिवल में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों को भी जोड़ें।  लाइट एंड साउंड शो और फूड फेस्टिवल आयोजित कर पर्यटन इंडस्ट्री को नया एक्स्पोजर प्रदान करें।
बैठक में होटल व्यवसायियों की ओर से इंडस्ट्री की दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने, बीकानेर में फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ान,े रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड एयरपोर्ट पर टूरिज्म हेल्प सेंटर बनाने जैसी मांग की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने टूरिज्म विभाग से रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही टूरिज्म हेल्प सेंटर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चैधरी, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक किशन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप व पवन शर्मा तथा पर्यटन सहायक योगेश राय सहित होटल इंडस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भव्या राठौड़ रीजनल स्तर पर इंटैक निबंध प्रतियोगिता में विजेता
बीकानेर। इंडियन नेशनलट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज, दिल्ली द्वारा महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती अवसर पर कक्षा 7 से 9 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय स्तर पर गांधी जी के विचारों व कार्यों पर आधारित विरासत के संदर्भ में निबंध या चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
कन्वीनर, इंटैक, बीकानेर के पृथ्वीराज रतनू  ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि इंटैक, चेप्टर बीकानेर द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिल्ली से प्राप्त परिणाम में रीजनल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में बीकानेर की सोफिया स्कूल की भव्या राठौड़, विजेता रही। कन्वीनर रतनू, अरुण प्रकाश गुप्ता, डॉ नन्द लाल वर्मा, दिनेश कुमार सक्सेना, सुनील कुमार बांठिया, कोऑर्डिनेटर डॉ शुक्लाबाला पुरोहित व मोहनलाल जाँगिड एवं अन्य सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

विश्वविद्यालय परिसर में पानी की आपूर्ति हेतु एम.ओ.यू.
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में पीने के पानी का नितान्त अभाव होने के कारण विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, स्टाॅफ एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय प्रबन्धकों को परेशानी का सामना करना पडता था।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला जो स्थानीय विधायक भी हैं, के अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय में पानी की सप्लाई हेतु कार्ययोजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
उक्त कार्ययोजना के तहत 3 सितम्बर 2020 को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं विश्वविद्यालय के मध्य   1.70 करोड की राशि का एम.ओ.यू. सम्पादित हुआ, जिसके अन्तर्गत 6 कि.मी. लम्बी डी.आई.के. 7 पाइप लाइन डालकर पानी की आपूर्ति की जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में पानी की निरन्तर आपूर्ति हो सकेगी एवं परिसर हरा-भरा हो सकेगा।
—–

सर्तकता समिति की बैठक 10 सितम्बर को 
बीकानेर, 03 सितम्बर। जिला जनअभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गुरूवार 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। सचिव जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति सविना बिश्नोई ने बताया कि कोविड-19 के चलते सर्तकता समिति के संबंधित परिवादी को उनके उपखण्ड के राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र में विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से भी जिला कलक्टर से सुनवाई करवायी जा सकती है।

राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन ऑनलाइन 1 सितम्बर से

बीकानेर। राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित एवम् विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों को निगम कार्यालय से स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओ मे ऋण देने हेतु आवेदन पत्र 1 सितम्बर से 30 नवम्बर तक आमंत्रित किये जा रहे है। ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा अपनी स्वंय की  व आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम  पर स्वंय या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि योजना एवं लघु साख वित्त योजना हेतु 0.60 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना 0.50 लाख, महिला अधिकारिता योजना एवं लधु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, आॅटो रिक्शा सवारी योजना 3.00 लाख,   जीप टैक्सी/शिफ्ट डिजाइर/एक्सेंट/इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10.00 लाख, शिक्षा ऋण (कोर्स अनुसार) हेतु 10.00 लाख, ईलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7.00 लाख, 2.00 लाख तक की योजना हेतु 2.00 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5.00 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षैत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षैत्र में 54,300/- तक 10,000/- अनुदान देय है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि/लघु साख वित्त/महिला किसान/शिल्प समृद्धि/लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना हेतु 0.50 लाख, लघु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, लघु व्यवसाय योजना 5.00 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5.00 लाख, जीप टैक्सी/शिफ्ट डिजाइर/एक्सेंट/इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10.00 लाख, डेयरी योजना 2.00 लाख, आॅटो रिक्शा सवारी योजना 3.00 लाख, ईलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7.00 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षैत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षैत्र में 54,300/- तक 10,000/- अनुदान देय है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत आदिवासी महिला समृद्धि सशक्तिकरण योजना हेतु 1.00 लाख, लघु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना हेतु 0.50 लाख, लघु व्यवसाय नई योजना 2.00 लाख, डेयरी योजना 2.00 लाख, ईलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, आॅटो रिक्शा सवारी योजना 3.00 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7.00 लाख, जीप टैक्सी/शिफ्ट डिजाइर/एक्सेंट/इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10.00 लाख एवं कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5.00 लाख के ऋण हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकपते है। उक्त योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षैत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षैत्र में 54,300/- तक 10,000/- अनुदान देय है।
राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत वार्षिक आय 1.50 लाख तक छोटे व्यवसाय/ कारीगर/व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 0.80 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख, लघु वित्त (माइक्रो फाइनेस) योजना हेतु 0.50 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.60 लाख,ं लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.60 लाख के ऋण एवं वार्षिक आय 1.50 लाख से 3.00 तक छोटे व्यवसाय/ कारीगर/व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 1.00 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 1.00 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख,ं लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.80 लाख के ऋण हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत ऋण हेतु दिव्यांगजन स्वावलम्बन योजना में आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उक्त योजना में 50,000/- अनुदान देय है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply