BikanerHealth

सावधान बीकानेर: 30 दिन में ही आ गए 2758 पाॅजीटिव, 39 ने गंवाई जान

4
(1)

बीकानेर। बीकानेरवासियों के लिए अगला माह सितम्बर सावधान रहने का है। क्योंकि इस अगस्त माह में बीकानेर में महज 30 दिन में ही 2758 नए कोरोना पाॅजीटिव आ गए। इतना ही नहीं इस अवधि में जिले के 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि एक अगस्त को कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा 2108 पर था जो 30 अगस्त तक बढ़कर 4866 तक पहुंच गया । वहीं एक अगस्त को कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 47 पर था जो तीस अगस्त को 86 पर पहुंच गया। एक अगस्त को 551 एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव थें जो तीस अगस्त को बढ़कर 928 तक पहुंच गए। यानी तीस दिनों में 377 एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों का इजाफा हो गया। यह आंकड़े हमें सावधान कर रहें कि यदि हमने सावधानी नहीं बरती तो सितम्बर में और भी बुरे हालात होंगे। क्योंकि इस माह में मौसम में बदलाव आता है। गरम से सर्द मौसम में प्रवेश करने के साथ ही अनेक मौसमी बीमारियां आई फ्लू, डेंगू आदि भी पांव पसारने लगती हैं और ऊपर से कोरोना की तलवार लटकती नजर आ रही है। ऐसे में सावधानी रखी और सरकारी गाइडलाइन की पालना की तो हम बहुत जल्दी ही कोरोना की चैन को तोड़ने में सफल हो जाएंगे। कारोबार पटरी पर आने लगेंगे और जीवन सामान्य गति से चलने लगेगा।

द इंडियन डेली की विनम्र अपील

द इंडियन डेली की आप सभी से विनम्र अपील हैं कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और मास्क जरूर पहने। घर से बाहर जाने और वापस लौटने पर साबुन से हाथ जरूर धोएं। फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके हाथ चेहरे पर बिलकुल भी टच नहीं होने चाहिए। घर में आने के बाद सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं और फिर मास्क एवं हेलमेट को उतारें । घर, दुकान, ऑफिस, वाहन आदि को सेनेटाइज रखें। बस, एक माह सब्र करें और यथा सम्भव सामूहिक आयोजनों से दूर रहें। इसके बाद एन्जॉय करने के लिए पूरा जीवन पड़ा है। घर पर रहें, स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply