कोविड सेंटर में ॐ की ध्वनि में मंद पड़ा कोरोना का खौफ , पुरोहित व बिस्सा की क्लास
बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम स्थिति कोविड केयर सेंटर में गुरुवार की सुबह गूंजी ॐ की ध्वनि से कोरोना का खौफ कम होता नजर आया। ऐसा संभव हो रहा है सेंटर में भर्ती कोरोना पाॅजीटिव कुछ युवा हौसलों की वजह से। जी हां, पीटीआई गोविन्द पुरोहित और भवानी बिस्सा कोरोना मरीजों के बीच उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं। ये युवा स्वयं संक्रमित होने के बावजूद मौजूद कोरोना मरीजों को योग करवा रहे हैं। इनकी योग क्लास में शामिल होकर मरीज भी अपने को बेहतर महसूस कर रहे हैं। पुरोहित और बिस्सा कि यह योग क्लास देशभर की अस्पतालों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आ रही है। पीटीआई गोविंद पुरोहित ने द इंडियन डेली को अपने आज की क्लास की गतिविधियों से अवगत कराया । देखें
✍ पीटीआई गोविन्द पुरोहित की कलम से
करे योग – मिटे रोग
नमस्कार साथियो….. 🙏🙏🙏
आज वर्तमान मे चल रही विश्व की विस्फोटक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों को उस बीमारी से निजात पाने के लिए बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम मे हम खुद संक्रमित होने के बावजूद सकारात्मक ऊर्जा के साथ सबके लिए एक छोटा सा प्रयास किया जिसमे सभी मरीजों का मनोबल बढ़ाने , उनके सवस्थ स्वास्थ्य के लिए योगा अभ्यास करवाया गया….
योगा क्लास मे शारीरिक शिक्षक और राजस्थान बैडमिंटन टीम के कोच गोविन्द पुरोहित , वैदिक योग क्लास और पतंजलि योग विद्या पीठ से सर्टिफाइड डिग्री प्राप्त भवानी शंकर बिस्सा , राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी बालमुकुंद पुरोहित द्वारा सभी योगा करवाया जिसमे कोरोना से जल्दी ठीक होने के योग के टिप्स बताये, सभी मरीजों को उनकी रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के उपाय बताये…. संदेश
देशवासियों आप घर बैठे प्रतिदिन योगा करे ताकि आप स्वस्थ रह सके क्योंकि योगा करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर से कोई भी व्यक्ति संक्रमित होने से बचा जा सकता है…
साथी योग गुरु भवानी बिस्सा ने सभी को घर बैठे योगा टिप्स के साथ गर्म पानी पिने का सन्देश दिया और कहा की सरकारी निर्देशों की पालना करे …
और राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी बालमुकुंद ने बताया कि कोरोना से निजात पाने के लिए इम्युनिटी पावर बढ़ानी चाहिए ताकि लोग संक्रमित होने से बच सके। इसके लिए प्राणायाम प्रतिदिन शारीरिक क्रियाओ को करने को कहा….
आज की क्लास मे लगभग 30 से 40 मरीज शामिल हुए…..
इस मौके पर कोविड सेंटर मे सभी मरीजों को योगा करने की होड़ सी लग गयी….
जय हिन्द जय भारत