शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को बड़ी राहत
जयपुर/ बीकानेर, 21 जून। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे- बी.एड, बी.ए.-बी.एड/बी.एससी-बी.एड (एकीकृत चार वर्षीय पाठ्यक्रम) एम.एड, बी.एड-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय पाठ्यक्रम) बी.पी.एड, एम.पी.एड, में अध्ययनरत अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़कर शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली (अस्थायी) क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। साथ ही कोविड-19 महामारी के कारण उक्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने इन्टर्नशिप पूर्ण नहीं की है, उन्हें आगामी कक्षा/सत्र में इन्टर्नशिप करने की इजाजत प्रदान कर दी गई है।