EducationRajasthan

अगले सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीें करवाए जाएं-राज्यपाल की वीसी में टास्क फॉर्स की अनुशंषा

0
(0)

जयपुर। राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार नें वीडियो क्रान्फेन्स में भाग ले रहे कुलपतियों का स्वागत कर टास्क फॉर्स की अनुशंषाओं को विस्तार से बताया। राज्यपाल के प्रमुख विशेषधिकारी गोविन्द राम जायसवाल, भी इस मौके पर मौजूद थे। टास्क फोर्स द्वारा दी गई प्रमुख अनुशंषाऎं – टीचिंग मोड्यूल एवं टीचिंग विडियोज – छात्रो को ई-कन्टेन्ट एवं विडियो लेक्चर को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रे6िात करना, एवं अन्य उपलब्ध साधनों का भी उपयोग करना। विश्वविद्यालयों द्वारा सब्जेक्ट वाइज बेस्ट फेकल्टी को चिन्हित कर उनके लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंं ताकि दूसरे विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी उसका लाभ ले सकें।अगले सत्र में अकादमिक कलेण्डर एवं चुनाव के संबंध में – सभी विश्वविद्यालय केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाई गई लॉकडाउन की अवधि तक बंद रहेगे। विश्वविद्यालय लॉकडाउन की अवधि के पश्चात् किसी भी प्रकार की छुट्टियां अपने शैक्षणिक कलेण्डर में प्रस्तावित नही करते हुए राज्यपाल सचिवालय से इसका अनुमोदन प्राप्त करेगें। अगले सत्र में विश्वविद्यालय एवं उनके सघंटक महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीें करवाये जाएं। बजट पुनः नियोजन – सभी विश्वविद्यालय द्वारा माह मई के प्रथम सप्ताह में वित्त समिति की बैठक बुलाकर राज्य वित्त    विभाग, यूजीसी, आइसीएआर, डीएसटी आदि से पिछले वित्तीय वर्ष के बचे हुए प्रावधानों को सितम्बर, 2020 तक व्यय करने की अनुमति प्राप्त करने के प्रयास करेगेें। वर्तमान विश्वविद्यालय पोर्टल-वेबसाइट पर हिन्दी में भी दर्शाया जाये ताकि हिन्दी भाषी विद्यार्थियों को कठिनाई नहीं हो। विश्वविद्यालय वेबसाईट – विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट को इन्टरएक्टिव बनाये ताकि विद्यार्थियों की परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि संबंधित जिज्ञासाओं का तुरंत उत्तर दिया जा सके। वर्तमान विश्वविद्यालय पोर्टल-वेबसाइट पर हिन्दी में भी दर्शाया जाये ताकि हिन्दी भाषी विद्यार्थियों को कठिनाई नहीं हो। ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु – बल्क एस. एम. एस., व्हाट्सएप व ई-मेल के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जाना चाहिये। तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा इस विषम परिस्थिति में Microsoft Teams जैसे एप का उपयोग किया जायें। टास्क फोर्स की अनुषंशा के अनुरूप प्रो. ए. के. गहलोत द्वारा आई.टी.आई. लि. से उनके लर्निंग मेनेजमेंट सिस्टम मॉड्यूल का सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उनके इच्छुक फेकल्टी को Microsoft Teams एप के माध्यम से आमुखीकरण कर दिया गया है। सभी  के द्वारा इसकी वर्तमान परिदृश्य में उपयोगिता जानी एवं सराही गई है। ऑन स्क्रीन इवेल्यूशन सिस्टम – ऑन स्क्रीन इवेल्यूशन सिस्टम द्वारा कॉपी जांचने की प्रक्रिया अगले सत्र की परीक्षाओं हेतु अपनाई जा सकती है। सामान्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्रारंभ में पीजी क्लासेज हेतु इसे अपनाया जाए, जबकि तकनीकी विश्वविद्यालयों द्वारा इसे सभी कक्षाओं के लिए अपनाया जाना प्रस्तावित है। पाठयक्रम सबंधी सुझाव – टास्क फॉर्स द्वारा सुझाव दिया गया कि कुलपतिगण पाठयक्रम, परीक्षा पेटर्न आदि के संबंध में यदि कोई विधिक अनुमति लेनी है तो संबंधित नियामक संस्था या विश्वविद्यालय बॉडी से एप्रूवल पूर्व में ही प्राप्त कर लें ताकि कोई विधिक एवं सम्बद्वता सबंधी समस्या बाद में नहीं खड़ी हो। टास्क फॉर्स द्वारा सुझाव दिया गया कि कुलपतिगण अगले सत्र से समान रूप में यूजीसी का पाठयक्रम अपनाएं ताकि विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय परिवर्तन में कठिनाई नहीं हो। ऎसा करने से चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम भी आसानी से लागू हो सकेगा। स्टेट युनिवर्सिटी मेनेजमेंट सिस्टम – टास्क फॉर्स का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्टेट युनिवर्सिटी मेनेजमेंट सिस्टम (SUMS )को लागू करने से विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली में लॉकडाउन एवं पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में अत्याधिक सुधार होगा जिसका सीधा लाभ राज्य के युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को होगा। यह सिस्टम टास्क फॉर्स के अधिकतर एजेंडा की पूर्ति भी करेगा। राज्यपाल ने बताया कि उक्त समस्त निदेंश लॉक डाउन की शर्तो के अधीन रहेगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply