BikanerHealth

सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 व सोनगिरी कुआं पर 274 रोगियों की जांच

5
(1)

बीकानेर, 15 जून। विश्वकर्मा गेट के अंदर माहेश्वरी भवन के पास स्थित राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नं.3 व सोनगिरी कुआं क्षेत्र में सोमवार को कोराना जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 10 साल से 80 साल तक के महिला व पुरुषों की जांच की गई तथा उन्हें सोशल दूरी को बनाएं रखने, कोराना के लक्षण किसी में दिखाई देने पर उसकी तुरंत सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने की समझाईश की गई। सिटी डिस्पेंसरी नं.3 में कोराना के कारण व उपचार के संबंध में पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। पार्षद प्रदीप उपाध्याय के नेतृृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाएं रखने में सहयोग प्रदान किया।

img 20200615 wa00325343832649865605769

सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी डाॅ.राजेश धवल, डाॅ.विनीत बागड़ी व डाॅ.विनेक सोनी के नेतृृत्व में अस्पताल स्टाफ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के निर्देशन में आए करीब  50 से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों ने विश्वकर्मा गेट, जस्सूसर गेट, सोनगिरि कुआं आदि क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण कार्य किया तथा आम नागरिकों को कोविंड 19 से बचने की सलाह दी। बुखार, खांसी, स्वाद में बदलाव सहित कोई भी कोरोना का लक्षण दिखने पर रोगियों की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने की सलाह दी।
डाॅ. राजेश धवल ने बताया कि शिविरों में अस्पताल के स्टाॅफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि लोगों में कोविड 19 के प्रति जागरूकता आई है। लोग स्वयं इस महामारी से बचाव के लिए जांच करवाने आए तथा सोशल दूरी, माश्क लगाने, सेनेटराइज करने व हाथों को धोने के नियमों की पूर्ण पालना की गई। शिविर के कारण अस्पताल को भी सेनेटराइज किया गयां ।

img 20200615 wa00176612708144192202933
सिटी डिस्पेंसरी नं.3 में कोरोना की जांच करते चिकित्सा विभाग के तकनीशियन ।

कोरोना जांच के लिए लगेंगे कैंप

बीकानेर में कोरोना की जांच के लिए कैम्प लगाए जाएगें। कैंप को लेकर सीएमएचओ कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कोरोना की जांच के लिए बीकानेर जिले के हर क्षेत्र में कैम्प लगाए जाएंगे। यह कैंप नियत तारीख को ही लगाए जाएगें जिसमें कोरोना की सैम्पलिंग संबंधित कार्य करवाएं जाएगे तथा उससे सम्बंधित सामग्री कार्यालय से लेकर सैम्पलों को आर.टी.पीसी एप्प में अपलोड कर सैम्पल मेडिकल कॉलेज मे जमा करवांए जाएगा।
इन क्षेत्रों मे इस दिन लगेंगे कैम्प:-
डिस्पेंसरी न. 1 व 2 में 23 जून
डिस्पेंसरी न. 3 में 24 जून
डिस्पेंसरी न. 4 में 17 व 24 जून
डिस्पेंसरी न. 5 में 25 जून
डिस्पेंसरी न.6 में 18 व 25 जून
डिस्पेंसरी न. 7 व फोर्ट डिस्पेंसरी में 19 व 26 जून
मुक्ताप्रसाद और रामपुरा डिस्पेंसरी में 20 व 27 जून
यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती और इंद्रा कॉलोनी में 21 व 28 जून
तिलक नगर डिस्पेंसरी में 17 व 24 जून
मुरलीधर डिस्पेंसरी व यूपीएचसी बीछवाल में 22 व 29 जून

तहसील स्तर पर भी इन तारीखों पर कैम्प
कोलायत व लूणकरणसर में 19,22,25 व 28 जून
नोखा में 17,20,23,26,29 जून
श्रीडूंगरगढ़ में 18,21,24,27 व 30 जून
खाजूवाला में 18,21,24 व 27 जून

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply