BikanerSociety

कोरोना काल में आर्थिक संकट से फोटोग्राफर हुए बेहाल

फोटोग्राफर्स ने कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञाप

बीकानेर। बीकानेर फोटोग्राफर संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंप कर कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे फोटोग्राफरों की समस्या से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया गया कि भारत में जब लॉक डाउन की शुरुआत हुई थी तभी फोटोग्राफी व्यवसाय का सीजन शुरू हुआ था और अचानक से लाॅक डाउन होने से तमाम शादियां रद्द हो गई। जिसके कारण फोटोग्राफर वर्ग को बड़ा नुकसान उठाने के साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । आगे भी अब नए नियम में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके चलते फोटोग्राफी व्यवसाय लगभग बंद हो चुका है। इतना ही नहीं आगामी दिनों में भी कमाई की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। संगठन का आग्रह है कि सरकार फोटोग्राफरों की बेहतरी के लिए कदम उठाए।

सरकार इन बिंदुओं पर दें ध्यान

1- स्टूडियो का किराया जिसमें दुकान मालिक किराए के लिए दबाव ने बनाए व मानवता के नाते 6 महीने तक खाली न कराए।
2- बैंक लोन की ईएमआई 6 महीने तक स्थगित की जाए व ब्याज माफ किया जाए।
3- सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाए।
5- फोटोग्राफी को कला का दर्जा दिया जाए जिससे अन्य कलाकारो की तरह फोटोग्राफर को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
6- शादी में 50 लोगों के शामिल होने का जो आदेश है उसमें फोटोग्राफर को भी शामिल किया जाए।

ज्ञापन देने में यह पदाधिकारी हुए शामिल

सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक, गौतम मांडण, अजीज भुट्टा, रामप्रताप पाडेचा, प्रीतम सुथार, शिव पंचारिया। इसमें गौतम मांडण ने हाथ से बनाई एक पेंटिंग कलक्टर को भेंट की। पेंटिंग के जरिए फोटोग्राफी को कला का दर्जा मिलने के लिए भी मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *