BikanerSociety

जनता रसोई ने श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को उपलब्ध करवाया भोजन

बीकानेर। पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई में बीकानेर से बिहार के गया जाने वाली ट्रेन के बिहार के मेहमान मजदूरों के लिए खाना तैयार किया।
पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि जनता रसोई केंद्र में पूरी रात्रि सेवादारों ने कार्य कर ताजा भोजन उपलब्ध करवाया और बुधवार सुबह जनता रसोई से भोजन को लालगढ रेलवे स्टेशन पर जाकर नगर निगम व जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दिया। जिसे प्रशासन ने पूरी ट्रेन यात्रियों  व उनके बच्चों को व्यवस्थित तरीके से वितरित किया व रास्ते हेतु ब्रेड के पैकेट वितरित किए।
कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव, एसडीएम रिया केजरीवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेश्क सौरभ स्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना व्यास, उप निदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष,जगमोहन हर्ष व रसद अधिकारी संदीप झांकल ने पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि तय समय पर व स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला भोजन उपलब्ध करवाकर अनुकरणीय कार्य किया है।पीबीएम हैल्प कमेटी के संरक्षक डॉ ललित सिंगारिया ने बताया कि जनता रसोई के इस कार्य में हिरण रक्षक सुरी गोदारा, महेंद्र बिश्नोई, हेमंत पड़िहार, ओम सिंह खेड़ी, विमल कुमार बिनावरा, संजय सोलंकी, टिलु सोलंकी, दिनु काका, लक्ष्मण सोनगरा, अन्ना राम, रतन पंवार, अर्जुन बारुपाल, राजेश पंवार, अशोक सिंघल, खेम चंद सिरोही, राजेश जनागल, राकेश जनागल, विकास, ओमप्रकाश मेघवाल, मोती लाल, धर्म चंद, दिनेश मेघवाल, पुखराज, सुशील, पवन सोलंकी, चंद्र वीर सियाग, गोविंद सिरोही, राम सोनगरा टोनी सिरोही, सुशील उपाध्याय, मनोज राजपुरोहित, पार्वती, कांता,तीजा आदि ने पूरी रात जागकर भोजन तैयार करने व पैकिंग करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *