BikanerSociety

पापांकुशा एकादशी पर श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, फलाहारी भोग ने मोह लिया भक्तों का मन

बीकानेर। पापांकुशा एकादशी के पावन अवसर पर शहर के श्याम मंदिर में भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर बाबा श्याम का श्रृंगार दिल्ली से मंगाए गए लाल, पीले और सफेद तीन प्रकार के गुलाबों से किया गया। फूलों से सजे दरबार का दृश्य अत्यंत मनमोहक नजर आ रहा था।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भक्त अपने साथ मोर पंख, इत्र और गुलाब के पुष्प लेकर आए, जिन्हें बाबा के चरणों में अर्पित किया गया। मंदिर परिसर भजनों और “श्याम नाम” के जयकारों से गूंजता रहा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष के. के. शर्मा, ब्रजमोहन जिंदल, श्यामा प्रसाद सेवदा और कुलदीप चौधरी ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन किया। वहीं चेतन शर्मा और किशन शर्मा ने विशेष श्रृंगार सेवा संभालकर फूलों से बाबा का दरबार सजाया। इसके अलावा संजय, बलविंदर चुग, राधे, रामभरोसे पारीक, हिमांशु, अनिल जी, दीपक सहित अन्य सेवादारों ने प्रसाद वितरण और दर्शन व्यवस्था में सहयोग दिया।

इस अवसर पर बाबा को फलाहारी भोग अर्पित किया गया, जिसमें मौसमी फल, मेवे, मखाने, दूध से बने पकवान, पंचामृत व सूखे मिष्ठान्न शामिल रहे। भोग अर्पण के बाद श्रद्धालुओं को फलाहार, मखाने की खीर और शरबत का प्रसाद वितरित किया गया।

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस पावन पर्व पर बाबा श्याम के अलौकिक श्रृंगार और फलाहारी भोग ने मन को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस प्रकार बीकानेर का श्याम मंदिर भक्ति, उल्लास और दिव्यता से सराबोर नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *