BikanerCrimeExclusive

7 दिन में 1258 अपराधियों पर कार्रवाई, 50 वांछित गिरफ्तार

बीकानेर रेंज में “एरिया डोमिनेशन” अभियान:

बीकानेर। राज्य के महानिदेशक पुलिस के निर्देशन में बीकानेर रेंज में दिनांक 18 जून से 24 जून तक “एरिया डोमिनेशन” नामक सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य वांछित और सक्रिय अपराधियों की धरपकड़, सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाना रहा।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, ओम प्रकाश के नेतृत्व में रेंज के अधीनस्थ जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में अभियान चलाया गया। हाल ही में देश में घटित आतंकी घटनाओं और भारत-पाक तनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं और दूरदराज के संदिग्ध स्थलों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

अभियान की प्रमुख उपलब्धियां:

🔹 6095 पुलिसकर्मियों की 1468 टीमों ने कुल 5980 स्थानों पर दबिश दी।🔹 1258 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, जिनमें से: ◼️ 229 स्थायी वारंटी / उद्घोषित / मफरूर अपराधी गिरफ्तार ◼️ 668 अपराधी शांति भंग, शराब के नशे में वाहन चलाने व झगड़े में पकड़े गए ◼️ 50 आबकारी प्रकरणों में 31 गिरफ्तार, 227.94 लीटर देशी शराब जब्त ◼️ 39 एनडीपीएस प्रकरणों में 45 गिरफ्तार, 341.75 किलो डोडा पोस्त, 136 ग्राम हेरोइन, 1.25 किलो अफीम, 2.31 किलो गांजा व 3 वाहन जब्त ◼️ 113 अन्य प्रकरणों में 130 गिरफ्तार, जुआ राशि ₹1.39 लाख, हथियार, नशीली गोलियां, अवैध पेट्रोलियम, स्टोन व यूरिया जब्त ◼️ 06 आर्म्स एक्ट प्रकरणों में 06 फायर आर्म्स और 20 कारतूस बरामद ◼️ 50 जघन्य अपराधों में वांछित अपराधी पकड़े गए ◼️ 85 अन्य वांछित अपराधी तथा 02 ईनामी अपराधी गिरफ्तारइ

स व्यापक अभियान में पुलिस की सक्रियता, टीम वर्क और योजनाबद्ध कार्यशैली के चलते कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमें ब्रीफ कर रवाना कीं और पूरे अभियान की निगरानी की।

यह अभियान बीकानेर रेंज की सतर्कता और मजबूत पुलिसिंग का प्रतीक बना, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का वातावरण स्थापित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *