BikanerExclusivePolitics

राठौड़ ने मोदी सरकार के 11 साल पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बीकानेर भाजपा कार्यालय में चार दिन तक आमजन के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी; 11 वर्षों की उपलब्धियाँ गिनाईं

बीकानेर। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से “विकसित भारत का अमृत काल—सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल” शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया। कार्यक्रम से पहले राठौड़ ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर बीते 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।

राठौड़ ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” मंत्र के तहत देश ने अभूतपूर्व गति से प्रगति की है।

राष्ट्र सुरक्षा: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी धरती पर 9 आतंकी कैंप और 11 एयरबेस ध्वस्त कर देश की शक्ति का लोहा मनवाया।गरीब कल्याण: केंद्र की योजनाओं से 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, उज्ज्वला, पीएम आवास, आयुष्मान और जनधन जैसी योजनाओं ने जीवन-स्तर सुधारा। वैश्विक भूमिका: “उभरती वैश्विक शक्ति” के रूप में भारत ने G20 अध्यक्षता, डिजिटल भुगतान और अंतरिक्ष अभियानों के जरिए विश्व में नई पहचान बनाई। मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी आमजन को 11 वर्ष की प्रगति यात्रा को देखने-समझने का अवसर देगी। प्रदर्शनी अगले चार दिन (14 जून तक) प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रमुख लोग विधायक सिद्धि कुमारी, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर तथा संयोजक महावीर रांका सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजन का उद्देश्यभाजपा पदाधिकारियों के अनुसार यह प्रदर्शनी 140 करोड़ नागरिकों को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने की शुरुआत है। प्रदर्शनी में डिजिटल पैनल, इन्फोग्राफिक्स और वीडियो के माध्यम से 11 वर्षों में हुए संरचनात्मक सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएँ, सामाजिक योजनाएँ और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियाँ प्रस्तुत की जा रही हैं।

प्रदर्शनी के समापन पर 14 जून को एक विचार-संगोष्ठी भी प्रस्तावित है, जिसमें नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों से चर्चा होगी कि “अमृत काल” में बीकानेर तथा राजस्थान को विकास की अगली छलांग के लिए किन प्राथमिकताओं पर काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *