DST-हदां थाना की संयुक्त कार्रवाई: 106.50 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी दबोचे



बीकानेर। अपराध शाखा जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत, डीएसटी बीकानेर और थाना हदां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 106 ग्राम 50 मिली ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम ने यह सफलता बाबा रामदेव मंदिर, एनएच-11 के निकट प्लसर मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्धों की तलाशी के दौरान हासिल की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनसे नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क को लेकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- इलयास पुत्र मोहम्मद खां कलर मुसलमान (30) निवासी हिण्डालगोल, थाना फलौदी, जोधपुर
- उमर फारूक पुत्र लालद्दीन कलर मुसलमान (32) निवासी 54 मस्जिद की ढाणियां, जोड़ हिण्डालगोल, थाना फलौदी, जोधपुर
नेतृत्व व पर्यवेक्षण
ओमप्रकाश IPS, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर
कवेंद्र सिंह सागर IPS, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर
कैलाश सिंह संधु RPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर ग्रामीण
संग्राम सिंह RPS, वृत्ताधिकारी, वृत्त कोलायत
कार्रवाई करने वाली टीम
थाना हदां
ओमप्रकाश सुथार उनि (टीम प्रभारी)
प्रकाशचंद हेड कांस्टेबल
मांगीलाल कांस्टेबल
राम सिंह कांस्टेबल
सुखवीर कांस्टेबल
DST बीकानेर
रामकरण सउनि
कानदान हेड कांस्टेबल 233
कर्णपाल सिंह कांस्टेबल 428
गणेशाराम कांस्टेबल 222
राजेंद्र डीआर 1429
पृष्ठभूमि
नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रेंज-स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस लगातार गश्त एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखते हुए तस्करों पर निगरानी रख रही है। हदां थाना प्रभारी की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि नशे का धंधा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशा-मुक्त बनाया जा सके।