BikanerBusinessExclusive

एमनेस्टी स्कीम 2022 पुनः शुरू करने की मांग

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने उद्योगमंत्री को भेजा पत्र

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने राज्य सरकार से रिको एमनेस्टी स्कीम 2022 को पुनः प्रारंभ करने और इसे आगामी 30 सितंबर 2025 तक जारी रखने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल और सचिव वीरेंद्र किराडू ने इस संबंध में उद्योगमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को पत्र प्रेषित किया है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2022 में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई एमनेस्टी स्कीम उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई थी, लेकिन कोरोना काल के चलते अधिकांश उद्यमी इस योजना का लाभ नहीं उठा सके। ऐसे में अब आवश्यकता है कि इस स्कीम को पूर्व की भांति फिर से लागू किया जाए।

संघ ने मांग की है कि ट्रांसफर चार्ज में राहत, लीगल कोर्ट केसों में सरल समाधान, 2008 से पूर्व के 500 वर्गमीटर से छोटे भूखण्डों की लीज डीड, ब्याज व पेनल्टी में छूट तथा प्रोडक्शन वेरीफिकेशन के अभाव में निरस्त किए गए भूखण्डों को पुनः आवंटियों को नियमित किया जाए, जिससे उद्योगों का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

उद्योग संघ का कहना है कि यदि यह स्कीम 30 सितंबर 2025 तक जारी रखी जाती है, तो इससे हजारों उद्यमियों को राहत मिलेगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *