खाटू निज मंदिर के पुजारी मोहनदास बीकानेर पधारे, 13 सितंबर को होगा बाबा श्याम का भव्य कीर्तन
बीकानेर। श्याम मित्र मंडल बीकानेर द्वारा आयोजित बाबा श्याम का भव्य कीर्तन शनिवार, 13 सितंबर 2025 को रिद्धि सिद्धि पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं खाटू धाम के निज मंदिर पुजारी, महंत आलू सिंह जी महाराज के पौत्र, संरक्षक मोहनदास जी महाराज बीकानेर पधारे।



उन्होंने मंडल के सदस्यों से मुलाकात कर तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।मोहनदास जी महाराज ने बताया कि वे इस बार स्वयं सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि श्याम प्रेमियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरे भाव से बाबा श्याम के दर्शन व भजनों का रसास्वादन कर सकें।
उन्होंने सभी श्याम भक्तों से 13 सितंबर को रिद्धि सिद्धि पैलेस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।मोहनदास जी महाराज ने यह भी आश्वासन दिया कि वे समय-समय पर बीकानेर आते रहेंगे और श्याम मित्र मंडल को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।यह कीर्तन समारोह श्याम भक्ति और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहेगा, जिसमें भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।