BikanerExclusivePolitics

संकल्प से सिद्धि कार्यशाला: मोदी सरकार की 11-साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूर्ण होने पर शनिवार को “संकल्प से सिद्धि” अभियान कार्यशाला का आयोजन भाजपा संभाग कार्यालय, बीकानेर में हुआ। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद व प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने संबोधित किया।

मुख्य बिंदु“संकल्प से सिद्धि” का अर्थ संतोष अहलावत ने कहा कि मोदी सरकार जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका उद्घाटन भी कर के दिखाती है। सुशासन और गरीब कल्याण इसी सिद्धांत के केंद्र में हैं।कांग्रेस पर निशानाअहलावत ने आपातकाल को “देश पर कलंक” बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान को भ्रमित करने का प्रयास किया, जबकि मोदी सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा हटाकर मुस्लिम बहनों को राहत दी और उज्ज्वला योजना से महिला सम्मान बढ़ाया।

स्थानीय नेतृत्व का संदेश सुमन छाजेड़ ने कहा कि बीते दशक में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। श्याम पंचारिया ने कार्यकर्ताओं से आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, पीएम-किसान आदि योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया। विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण का संकल्प दुहराया।

आगामी कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक महावीर रांका ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संविधान हत्या दिवस (25 जून) और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती (6 जुलाई) तक मंडल-स्तरीय सभाएं, चौपालें और प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।

उपस्थिति कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, प्रभारी ओम सारस्वत समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोहन सुराणा ने मंच संचालन किया तथा राजेंद्र पंवार ने आभार व्यक्त किया।कार्यशाला के माध्यम से भाजपा ने राज्य और केंद्र की योजनाओं को “अंतिम पंक्ति तक” पहुँचाने का रोडमैप तैयार किया, ताकि “मोदी है तो मुमकिन है” का भरोसा जन-जन में मज़बूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *